21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुकिया प्रेमी से मिलने झरिया पहुंची किशोरी से छेड़छाड़

झरिया/बोर्रागढ़ : अपने फेसबुकिया प्रेमी से मिलने को आतुर रामगढ़ जिले के पतरातू बसाल की रहनेवाली एक किशोरी ने गुरुवार को घर छोड़ दिया. वह ट्रेन से धनबाद पहुंची और यहां से देर रात 11.30 बजे झरिया आयी. आरएसपी कॉलेज के समीप प्रेमी का इंतजार कर रही थी, इसी बीच कुछ शोहदे उसे अकेली पाकर […]

झरिया/बोर्रागढ़ : अपने फेसबुकिया प्रेमी से मिलने को आतुर रामगढ़ जिले के पतरातू बसाल की रहनेवाली एक किशोरी ने गुरुवार को घर छोड़ दिया. वह ट्रेन से धनबाद पहुंची और यहां से देर रात 11.30 बजे झरिया आयी. आरएसपी कॉलेज के समीप प्रेमी का इंतजार कर रही थी, इसी बीच कुछ शोहदे उसे अकेली पाकर छेड़खानी करने लगे. उनकी मंशा ठीक नहीं थी.

शोरगुल सुन वहां से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार सिन्हा रुक गये. उन्होंने आवाज देकर आसपास की महिलाएं को इकट्ठा किया, तब जाकर किशोरी की अाबरू बची. लोगों को देख छेड़खानी करनेवाले युवक भाग खड़े हुए. किशोरी पतरातू के एक स्कूल में 12वीं की छात्रा है. युवकों से बचाने के बाद महिलाओं ने उसे झरिया पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की से विस्तृत जानकारी लेने के बाद झरिया पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. लड़की के पिता शुक्रवार को झरिया पहुंचे आैर उसे घर ले गये. उन्हाेंने बताया कि बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाना में दर्ज करा रखी है.

लड़की को अकेली देख आरएसपी कॉलेज के समीप युवकों ने दबोचा
आसपास के लोगों की सजगता से बची आबरू
रामगढ़ के पतरातू से गुरुवार को पहुंची थी धनबाद
12वीं में पढ़ने वाली लड़की के परिजन ले गये अपने साथ
लड़की को अकेली देख आरएसपी कॉलेज के समीप युवकों ने दबोचा
आसपास के लोगों की सजगता से बची आबरू
रामगढ़ के पतरातू से गुरुवार को पहुंची थी धनबाद
12वीं में पढ़ने वाली लड़की के परिजन ले गये अपने साथ
प्रेमी के लिए नहीं की मां-बाप की परवाह
किशोरवय प्रेमिका ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि फेसबुक के जरिये उसकी जान-पहचान झरिया के अमित सिंह व आलोक सिंह से हुई. वह दोनों युवकों से प्यार करने लगी. जब पुलिस ने अमित सिंह के आइडी की जांच की तो पता चला कि वह फेक है. एक ही व्यक्ति ने दो नाम से अलग-अलग फेसबुक पेज बना रखे हैं. पेज के माध्यम से वह भोली-भाली लड़कियों पर डोरे डालता. पतरातू की किशोरी उसकी जाल में फंस गयी. उसके बुलाने पर किशोरी ने गुरुवार की दोपहर अपना घर छोड़ दिया. शाम के समय वह धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची. वहां से मोबाइल पर अपने प्रेमी को धनबाद आने की सूचना दी.
प्रेमी ने कहा कि एक बाइक सवार को भेज रहा है, उसके साथ आ जाये. कुछ घंटे बाद उसके पास एक बाइक सवार आया और बैठा कर आरएसपी कॉलेज, झरिया के पास छोड़ गया. उस वक्त रात के 11.30 बज रहे थे. किशोरी का प्रेमी आता, उससे पहले ही वह बड़े संकट में पड़ गयी. कुछ युवक उसके पास आये और छेड़छाड़ करने लगे. शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे चंदन सिन्हा व कुछ महिलाओं ने उसे बचाया. महिलाओं ने लड़की को रात भर अपने घर में रखा.
शुक्रवार की सुबह झरिया थाना‌ को सौंप दिया. पुलिस से जानकारी मिलने पर लड़की के पिता आज झरिया थाना पहुंचे. पिता ने बताया कि रामगढ़ के बसाल थाना में पुत्री के लापता होने की शिकायत की है. लिखित आवेदन देने पर सअनि अरुण कुमार ने लड़की को पिता के हाथों सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें