Advertisement
हर महिला एसएचजी को मिलेगा लोन : डीसी
धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि हर महिला स्वयं सहायता समूह (एचएचजी) को प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए लोन भी दिलाया जायेगा. गुरुवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने उक्त बातें कहीं. बैठक में उप विकास […]
धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि हर महिला स्वयं सहायता समूह (एचएचजी) को प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए लोन भी दिलाया जायेगा. गुरुवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने उक्त बातें कहीं. बैठक में उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अनन्य मितत्ल, एडीएम (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा, डीआरडीए के निदेशक पीएन मिश्र, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में विभाग वार कार्यों की समीक्षा हुई. इस दौरान उपायुक्त ने आपूर्ति, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी. जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सरकारी विद्यायलों के छात्र, छात्राओं की पोशाक को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा क्रय किया जाता है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पोशाक का क्रय नहीं कर उसे एसएचजी के माध्यम से बनवायें. प्रत्येक प्रखंड में एसएचजी को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. सोमवार से यह काम शुरू होगा.
26 जून से शुरू होगा टीकाकरण
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 26 जून से मिजिल्स रूबेला का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा जो कि पांच सप्ताह तक चलेगा. इसके तहत नौ माह से लेकर 15 वर्ष तक के बालक/बालिका को एमआर का टीका दिया जायेगा. उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों में संबंधित अधिकारी वहां के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्राचार्य के साथ बैठक कर इस कार्यक्रम की जानकारी देंगे एवं टीकाकरण कार्य पूर्ण करायेंगे. एडीएम (आपूर्ति) ने बताया कि एक लाख एक हजार लाभुकों का केवाइसी बन गयी है. साथ ही 76 हजार लाभुकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा, सिलिंडर आदि उपलब्ध कराया जा चुका है. पंचायतों को जल्द ओडीएफ करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement