Advertisement
”तंबाकू से हर साल भारत में 12 लाख लोगों की मौत”
धनबाद. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. तंबाकू के सेवन से बचने की अपील की गयी. सिविल सर्जन आशा एक्का व एनसीबी सेल के नोडल पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया. सीएस कार्यालय से जागरूकता रैली निकली जो रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट मोड़, […]
धनबाद. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. तंबाकू के सेवन से बचने की अपील की गयी. सिविल सर्जन आशा एक्का व एनसीबी सेल के नोडल पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया. सीएस कार्यालय से जागरूकता रैली निकली जो रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट मोड़, एसएसपी कार्यालय होते हुए पुन: सीएस कार्यालय पहुंचकर रैली का समापन हुआ.
एनसीबी सेल के नोडल पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार ने कहा कि तंबाकू की वजह से कैंसर, हर्ट अटैक व सिगरेट से लंग्स कैंसर आदि कई तरह की बीमारी होती है. तंबाकू से प्रत्येक साल विश्व में 70 लाख व भारत में 12 लाख लोग मरते हैं. कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई चल रही है. पब्लिक पैलेस में तंबाकू व ध्रूमपान पर जुर्माना का प्रावधान है. कानून को शक्ति से लागू कराया जा रहा है. जागरूकता रैली में सिविल सर्जन ऑफिस के स्टाफ, एनसीबी के सदस्य व काफी संख्या में एएनएम शामिल थीं.
तंबाकू ना खाएं और ना खाने दें
धनबाद. शिक्षा दान की नयी पाठशाला ‘समाधान’ की आेर से गुरुवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ‘ तंबाकू ना खाएं और ना खाने दें’ का संदेश दिया. नारा लगाते हुए नुक्कड़ नाटक पेश किया. समाधान टीम ने लोगों को बताया कि तंबाकू हमारी सेहत के लिए कितना हानिकारक हो सकता है. इससे कई तरह के असाध्य रोग हो सकते हैं. हमारी जान भी जा सकती है. इतना ही नहीं यह हमें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. सदस्यों ने आम लोगों से भी अपील की कि वे अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी तंबाकू का बहिष्कार करने के लिए जागरूक करें. कार्यक्रम में समाधान के कुछ 35 स्वयंसेवक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement