Advertisement
शोषण विहीन समाज का निर्माण करना होगा : बक्शी
घनुडीह : सीटू का 48वां स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को बीसीकेयू ने बेरा शाखा कार्यालय के पास नुक्कड़ सभा की. मुख्य अतिथि सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बीसीकेयू अध्यक्ष एसके बक्शी ने कहा कि सीटू के संघर्ष का अलग इतिहास रहा है. कॉमरेड एके राय ने सीटू में महत्वपूर्ण योगदान व मार्गदर्शन दिया […]
घनुडीह : सीटू का 48वां स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को बीसीकेयू ने बेरा शाखा कार्यालय के पास नुक्कड़ सभा की. मुख्य अतिथि सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बीसीकेयू अध्यक्ष एसके बक्शी ने कहा कि सीटू के संघर्ष का अलग इतिहास रहा है. कॉमरेड एके राय ने सीटू में महत्वपूर्ण योगदान व मार्गदर्शन दिया है. वर्तमान में केंद्र की भाजपा सरकार का चरित्र व नीति मजदूर व किसान के हित में नहीं है. मोदी सरकार पूंजीवाद, निजीकरण, बेरोजगारी व महंगाई को बढ़ावा दे रही है.
ठेका मजदूरों का शोषण हो रहा है. सभी को मिलकर शोषण विहीन समाज का निर्माण करना होगा. कहा कि धर्म-जाति को छोड़कर संघर्ष को तेज करें. पांच सितंबर को सीटू का दिल्ली रैली होगा. सीटू के आंदोलन के कारण 1970 में कांग्रेस सरकार ने कोलियरियों का राष्ट्रीयकरण किया था. सीटू के आंदोलन से उस समय कांग्रेस की सात राज्य से सरकार चली गयी थी. एक बार पुन: राष्ट्रीयकरण से पूर्व के आंदोलन व संघर्ष को दोहराना होगा. मौके पर आनंदमयी पाल, सुरेश गुप्ता, असित चटर्जी, प्रभाष पाल, तुलसी रवानी, अनिल श्रीवास्तव, लीला चौहान, पतित पावन, मुकेश बाउरी, भवेश दे, राजेंद्र पासवान, सुरेंद्र पासवान, मेघनाथ, गोपाल आदि मौजूद थे.
लड़कियों के लिए कॉमन रूम व सामान्य सुविधा उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है. बीएड एक बड़ा कारोबार है. इसमें प्रभावशाली लोग हैं. इसे भी ठीक किया जा रहा है. बीएड काॅलेजों की जांच के लिए कमेटी बनी है. यह लगातार इसकी निगरानी करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement