23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्षों में झारखंड की तस्वीर बदल दी : सीएम

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पिछले तीन वर्षों के दौरान झारखंड ने हर क्षेत्र में काफी प्रगति की है. आर्थिक प्रगति के मामले में गुजरात के बाद झारखंड पूरे देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. शुक्रवार को बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में विभिन्न परियोजनाओं के ऑनलाइन शिलान्यास समारोह को […]

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पिछले तीन वर्षों के दौरान झारखंड ने हर क्षेत्र में काफी प्रगति की है. आर्थिक प्रगति के मामले में गुजरात के बाद झारखंड पूरे देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

शुक्रवार को बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में विभिन्न परियोजनाओं के ऑनलाइन शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने उक्त बातें कहीं. कहा-आज यहां गर्व के साथ बोल रहे हैं. मोदी सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर झारखंड को लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की सौगात मिली है. पीएम की हमेशा झारखंड के प्रति विशेष कृपा रही है. पहली बार लाल किला से किसी पीएम ने भगवान बिरसा को याद किया. आज अमेरिका, इजराइल के बाद भारत ही ऐसा देश है जो दूसरे किसी देश की सीमा में जा कर कार्रवाई कर सकता है. आज दुनिया का कोई देश भारत को आंख दिखाने की स्थिति में नहीं है.
देश को नरेंद्र मोदी जैसे नेतृत्वकर्ता की जरूरत है. ईश्वर उन्हें दीर्घायु बनाये.
तीन वर्षों में पांच मेडिकल कॉलेज, 10 यूनिवर्सिटी दी : सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन वर्षों के दौरान राज्य में पांच नया मेडिकल कॉलेज खुलवाया. जबकि 67 वर्षों में केवल तीन मेडिकल कॉलेज था. इसी तरह इस दौरान 10 नयी यूनिवर्सिटी बनी. इनमें पांच निजी व पांच सरकारी है. सौभाग्य योजना के तहत राज्य के हर घर में बिजली कनेक्शन देने का काम चल रहा है. घर-घर में पाइपलाइन के जरिये पानी कनेक्शन देने का भी काम तेज गति से चालू है. राज्य सरकार हूल दिवस पर 30 जून से राज्य में एसटी फेलोशिप योजना शुरू करेगी.
15 मिनट तक बोले सीएम : मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन अपराह्न 4.10 बजे शुरू किया. 15 मिनट के संबोधन में कई घोषणाएं की. कहा कि राज्य को पावर हब बनाया जायेगा. इसकी शुरुआत आज पतरातू थर्मल पावर प्लांट के शिलान्यास के साथ हो चुकी है.
बोले रघुवर दास
आर्थिक प्रगति में गुजरात के बाद दूसरा राज्य बना झारखंड
दो अक्तूबर तक राज्य को खुले में शौच से मुक्त करेंगे
30 जून से एसटी फेलोशिप योजना शुरू होगी
पीएम का मिल रहा विशेष स्नेह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें