पद्मश्री मुकुंद नायक की टीम ने लाखों लोगों को झुमाया
Advertisement
लोक कलाकारों ने बिखेरी झारखंडी छटा
पद्मश्री मुकुंद नायक की टीम ने लाखों लोगों को झुमाया मुख्य मंच की बगल में था सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच धनबाद/बलियापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से एक घंटे पूर्व ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हो गया. मुख्य मंच की दाहिनी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बड़ा मंच तैयार किया गया था. झारखंड […]
मुख्य मंच की बगल में था सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच
धनबाद/बलियापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से एक घंटे पूर्व ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हो गया. मुख्य मंच की दाहिनी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बड़ा मंच तैयार किया गया था. झारखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक ने अपने टीम के साथ नागपुरी गीत प्रस्तुत किया. अपने गीतों से उन्होंने झारखंड के विविध आयाम की छटा प्रस्तुत की. श्री नायक ने मां-बहनों को आगे आने का आह्वान किया. कार्यक्रम को खूब वाहवाही मिली. वहीं झूमर कलाकारों ने झूमर नृत्य-गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. झूमर कलाकार केंदुआटांड़ से बलियापुर हवाई पट्टी पहुंचे थे.
सुखदेव ने गाए मुंडारी लोक गीत : खूंटी से आये प्रसिद्ध लोक कलाकार सुखदेव पाहन व उनकी टीम ने मुंडारी लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. सुखदेव के साथ नृत्य कर रही टीम के सधे कदमों को देख सब चकित थे. सुखदेव ने कहा कि झारखंडी संस्कृति को पूरे विश्व में पहचान मिल रही है.
सरायकेला के कलाकारों ने छऊ नृत्य में दिखाया महिषासुर वध : ख्याति प्राप्त लोक कलाकार सरायकेला-खरसावां के प्रभाष महतो ने छऊ नृत्य से सबका खूब मनोरंजन किया. छऊ नृत्य के माध्यम ने महिषासुर वध दिखाया गया. कार्यक्रम दो बजे से लेकर तीन बजे तक चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement