विरोध मार्च से पहले गिरफ्तार किये गये कांग्रेसी
Advertisement
विरोध मार्च से पहले गिरफ्तार किये गये कांग्रेसी
विरोध मार्च से पहले गिरफ्तार किये गये कांग्रेसी प्रधानमंत्री की सभा समाप्त होने के बाद थाना से छोड़े गये कांग्रेस नेता धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे के खिलाफ युवक कांग्रेस का विरोध मार्च धनबाद में नाकाम हो गया. धनबाद थाना की पुलिस हाउसिंग कॉलोनी कांग्रेस ऑफिस से बैभव सिन्हा व संतोष कुमार […]
प्रधानमंत्री की सभा समाप्त होने के बाद थाना से छोड़े गये कांग्रेस नेता
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे के खिलाफ युवक कांग्रेस का विरोध मार्च धनबाद में नाकाम हो गया. धनबाद थाना की पुलिस हाउसिंग कॉलोनी कांग्रेस ऑफिस से बैभव सिन्हा व संतोष कुमार सिंह समेत दो दर्जन से अधिक कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर ले गयी. प्रधानमंत्री की सभा समाप्त होने के बाद शाम साढ़े चार बजे सभी को छोड़ा गया.
वैभव सिन्हा ने काले ड्रेस में पीएम को मांग पत्र देने की बात कही थी. धनबाद थाना प्रभारी अशोक सिंह पुलिस बल के साथ सभी को गिरफ्तार करके धनबाद ले आये. धनबाद थाना में गिरफ्तार करके लाये गये लोगों में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी दीपक मिश्रा व प्रवीण कुमार, प्रदेश महासचिव परितोष सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार राजा श्वेता सिंह, सचिव एहसान खान, कांग्रेस के बैभव सिन्हा, संतोष सिंह, हरेंद्र शाही, नन्हे सिंह, विकास दुबे,
अजित महतो, यूथ कांग्रेस के अजय पासवान, डेविड सिंह, अलोक राज, बिकास बर्णवाल,अनुज चौहान, बाबु अंसारी, अशोक बर्णवाल, कमल शर्मा,अशोक मोदक, संतोष दास, रेखा देवी, सीता राणा, अनीता कुमारी, शादाब कमाल, राजेश्वर यादव सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे. सभी निजी मुचलके पर शाम चार बजे के बाद धनबाद थाने से छोड़ दिया गया.
थाना से पहले ही निकल गये संतोष समेत कई नेता : कांग्रेस नेता संतोष कुमार सिंह, यूथ कांग्रेस के प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी थाना से दो-तीन घंटे बाद ही निकल चलते बने. सभी ने पुलिस को निजी काम बता राहत ले ली. पुलिस ने विरोध मार्च निकलाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
बेरमो में नजरबंद किये गये यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव के बेरमो आवास पर शुक्रवार की सुबह से प्रदेश व जिला कमेटियों के पदाधिकारियों का जुटान हो रहा था. गौरव काफिले के साथ धनबाद विरोध मार्च में अानेवाले थे. धनबाद पुलिस की सूचना पर गौरव समेत समर्थकों को बेरमो पुलिस घर में ही नजरबंद कर दिया. किसी को घर से निकलने नहीं दिया. प्रधानमंत्री की सभा समाप्त होने के बाद पुलिस लौट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement