Advertisement
जिम से लौट रहे धनसार के युवक की गोली मारकर हत्या
केंदुआ/धनसार : प्योर धनसार निवासी संदीप मोदी (23) उर्फ टेनू मोदी की केंदुआडीह व धनसार थाना के सीमा क्षेत्र काली बस्ती जोरिया पुल (गोधर नौ नंबर) पर शनिवार की सुबह 8: 30 बजे गोली मार कर हत्या कर दी. उसे सात गोलियां लगी. घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता नेपाल मोदी […]
केंदुआ/धनसार : प्योर धनसार निवासी संदीप मोदी (23) उर्फ टेनू मोदी की केंदुआडीह व धनसार थाना के सीमा क्षेत्र काली बस्ती जोरिया पुल (गोधर नौ नंबर) पर शनिवार की सुबह 8: 30 बजे गोली मार कर हत्या कर दी. उसे सात गोलियां लगी. घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया.
मृतक के पिता नेपाल मोदी (बीसीसीएलकर्मी) के बयान पर केंदुआडीह थाना में छह अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. संदीप मोदी आउटसोर्सिंग कंपनी के लिए काम करता था. घटना को आउटसोर्सिंग में वर्चस्व की लड़ाई से जोड़ कर देखा जा रहा है. संदीप भाजपा नेता शंकर विश्वास का खास आदमी था. यह परिवार मूल रूप से पुरुलिया डेकीवाल का रहने वाला है. घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है.
अकेले लौट रहा था कार से, बाइक पर थे हत्यारे
संदीप प्रतिदिन मटकुरिया स्थित रॉकी जिम में व्यायाम करने जाता था. आम तौर पर वह मोटरसाइिकल से जाता था और साथ में कोई मित्र होता था. लेकिन आज सुबह 6:00 बजे वह अपनी अल्टो कार (जेएच 10एजी/8063) से अकेले गया था. करीब 8: 30 बजे लौटने के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश अपरोधियों ने उसकी कार को घेर कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
एक बाइक सवार कार के आगे से आैर दूसरी बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार के अगले विंडो ग्लास से ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से ही फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और केंदुआडीह पुलिस को सूचना दी. केंदुआडीह पुलिस संदीप को पीएमसीएच ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सात खोखा, एक जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखा आैर एक जिंदा कारतूस (9 एमएम) व एक जोड़ी चप्पल बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार 9 एमएम की पिस्टल की मैगजीन में 12 कारतूस लोड किया जा सकता है, लेकिन 10 ही कारतूस भरने से बेहतर परिणाम मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement