18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के पास से एक लाख झपट कर चंपत

धनसार : मनईटांड़ कुम्हारपट्टी निवासी राहुल कुमार गुप्ता से उनके घर के पास ही मंगलवार को दिन के डेढ़ बजे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश एक लाख रुपये से भरा बैग झपट कर भाग गये. राहुल कुमार वन विभाग में पौधा आपूर्ति करता है. इस संबंध में उसने धनसार थाना में शिकायत की है. डीएसपी […]

धनसार : मनईटांड़ कुम्हारपट्टी निवासी राहुल कुमार गुप्ता से उनके घर के पास ही मंगलवार को दिन के डेढ़ बजे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश एक लाख रुपये से भरा बैग झपट कर भाग गये. राहुल कुमार वन विभाग में पौधा आपूर्ति करता है. इस संबंध में उसने धनसार थाना में शिकायत की है. डीएसपी ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की छानबीन की और राहुल से धनसार थाना में मामले की जानकारी ली.

राहुल गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को वह घर से बाइक लेकर धनबाद के हीरापुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गया था. साथ में उसका मित्र रोशन दास व उसकी मां भी बैंक पहुंची थी. वहां रोशन की मां ने अपने खाते से दो लाख रुपये निकाले और इसमें से एक लाख रुपये उसे दिये. राहुल उक्त रुपये और सत्यनारायण पूजा के लिए खरीदा सामान एक थैले में रखकर घर लौट आया.

बाइक खड़ी कर जैसे ही वह अपने घर में घुसने जा रहा था, तभी पीछे से काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आये और रुपये का थैला झपट कर मनईटांड़ की ओर भाग गये. दोनों नकाबपोश नीले रंग की शर्ट पहने हुए थे. इधर धनसार पुलिस राहुल को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर शाखा सीसीटीवी फुटेज देखने पहुंची. हालांकि फुटेज दिखाने वाले कर्मी के नहीं होने के कारण पुलिस लौट गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुहल्ले में दहशत : दिनदहाड़े झपटमारी से मुहल्ले के लोगों में दहशत है. यहां ऐसा पहली बार हुआ है कि दिनदहाड़े किसी से घर के सामने से रुपये झपट कर बदमाश भाग निकले. ऐसा समझा जाता है कि अपराधी बैंक से ही राहुल के पीछे लग गये थे. रास्ते में मौका नहीं मिलने पर घर के दरवाजे पर घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें