Advertisement
कार्मल धनबाद की अनुष्का जिला टॉपर स्टेट में तीसरा स्थान
रांची/धनबाद : सीआइसीएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में राज्य के 45 हजार से अधिक विद्यार्थी सफल रहे हैं. झारखंड में राजधानी रांची से 10 हजार, जमशेदपुर में 11 हजार, धनबाद में आठ हजार से अधिक, देवघर में पांच हजार से अधिक बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. इस बार पूर्वी भारत के संबद्ध […]
रांची/धनबाद : सीआइसीएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में राज्य के 45 हजार से अधिक विद्यार्थी सफल रहे हैं. झारखंड में राजधानी रांची से 10 हजार, जमशेदपुर में 11 हजार, धनबाद में आठ हजार से अधिक, देवघर में पांच हजार से अधिक बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी.
इस बार पूर्वी भारत के संबद्ध स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. 10वीं की परीक्षा में पूर्वी भारत में 98.02% बच्चे सफल रहे हैं. लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. जिले में कार्मल स्कूल धनबाद की अनुष्का टॉपर हुई. स्टेट की वह थर्ड टॉपर बनी है. के संत क्लेयर्स स्कूल के आशुतोष पंकज, जमशेदपुर के केएसएमएस स्कूल के स्वरूप पाडी व हिलटॉप स्कूल की प्रिया कुमारी संयुक्त रूप से 99% अंकों के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. देश में तीनों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान लाया है.
देश में टॉप थर्ड में इनके साथ अन्य नौ विद्यार्थियों ने जगह बनायी है.
केएसएमएस स्कूल जमशेदपुर के विपुल कुमार, राजेंद्र विद्यालय जमशेदपुर के आयुष कुमार और संत फ्रांसिस स्कूल हरमू के आदित्य राज संयुक्त रूप से 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ सेकेंड स्टेट टॉपर बने हैं. 10वीं की परीक्षा में जमशेदपुर के स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. स्टेट टॉप टेन की सूची में कुल 53 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement