21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांको से गोल बिल्डिंग सड़क का नाम होगा रघुवर दास मार्ग

नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शुकवार को कई महत्वपू‌र्ण प्रस्ताव पारित किये गये. अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की. धनबाद : नगर निगम की बैठक में तीन प्रमुख सड़कों का नामकरण किया गया. इसमें कांको से बिनोद बिहारी चौक वाया मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग चौक सड़क का नाम रघुवर दास मार्ग […]

नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शुकवार को कई महत्वपू‌र्ण प्रस्ताव पारित किये गये. अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की.

धनबाद : नगर निगम की बैठक में तीन प्रमुख सड़कों का नामकरण किया गया. इसमें कांको से बिनोद बिहारी चौक वाया मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग चौक सड़क का नाम रघुवर दास मार्ग रखने, रणधीर वर्मा चौक से सरायढेला की ओर गोविंदपुर जाने वाले पथ का नाम स्व मदन लाल अग्रवाल पथ करने, झरिया इंदिरा चौक से सिंदरी जाने वाली सड़क का नाम शहीद शशिकांत पांडेय पथ रखने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे पारित कर दिया गया. इसके साथ ही मेमको मोड़ चौक पर पूर्व डिप्टी मेयर स्व नीरज सिंह की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी, अशोक पाल, प्रियरंजन, निरंजन कुमार, हुलासो देवी, मौसमी कुमारी आदि मौजूद थी.
30 नयी सिटी बस खरीदने पर पार्षद ने उठाये सवाल : निगम शहर के लिए 30 नयी सिटी बस खरीदेगा. इसे लेकर पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी ने विरोध जताया. कहा कि पहले की सिटी बस खुले में जंग खा रही हैं. इसके लिए न गैराज है न मेंटेनेंस की कोई व्यवस्था. इसे लेकर काफी देर तक चर्चा हुई. पार्षद ने कहा कि रूटचार्ट भी इसके लिए नहीं बना है.
ये प्रस्ताव हुए प्रस्तावित
बैंकमोड़ नगर निगम से भाग्योदय बिल्डिंग तक पाइप लाइन विस्तार के लिए 13.75 लाख रपुये की राशि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उपलब्ध कराना
ट्रैक्टर का डाला मरम्मत की बाबत व्यय की गयी राशि 6.7 लाख भुगतान राजस्व मद में प्राप्त राशि से करना.
पिट वाटर का सर्वेक्षण एसएस सॉल्यूशन के विपत्र की राशि 5,55,936 रुपये भुगतान करना.
रितिका प्रिंटेक बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य में अधिवक्ता को भुगतान की जाने वाली राशि 64,175 रुपये का भुगतान.
प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्तमान में प्राप्त 634 लाभुकों की सूची को अनुमोदित करने पर विचार
कर संग्रह में त्वरित गति लाने के लिए 150 नये स्वयं सेवकों को आठ हजार रुपये पारिश्रमिक पर रखना
बापू नगर में पाइप लाइन विस्तार का पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से प्राप्त प्राक्कलन के भुगतान की राशि 2,67,900 रुपये देना
नयी बसों की खरीदारी करना
मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र से प्राप्त शिकायत एवं अनुरोध पर विचार करना.
बोर्ड के अनुमोदन के लिए विभिन्न वार्डों में ली गयी योजनाओं की सूची की स्वीकृति पर विचार, इसमें 84 योजनाएं हैं.
धनबाद नगर निगम में डीएमएफटी फंड से जो भी जलापूर्ति संबंधित कार्य होगा, उसकी एजेंसी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग होगी.
गर्मी को देखते हुए सभी अंचलों में पांच-पांच टैंकर रखने की स्वीकृति, साथ ही खराब पड़े टैंकरों को तत्काल मरम्मत पर अंचलों में भेजना.
निगम में कार्यरत 50-60 सीआरपी को एकमुश्त 10 -10 हजार रुपये भुगतान करना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें