मंत्रालय के पत्र के बाद रेस हुआ प्रशासन
Advertisement
पीएम का सिंदरी में 25 के कार्यक्रम को हरी झंडी, उपायुक्त ने की बैठक
मंत्रालय के पत्र के बाद रेस हुआ प्रशासन आइआइटी आइएसएम में पीएम के आने की संभावना क्षीण धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को सिंदरी में प्रस्तावित खाद कारखाना का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय से हर्ल को पत्र भेजा गया है. जबकि पीएम का आइआइटी आइएसएम के कार्यक्रम की अधिकृत […]
आइआइटी आइएसएम में पीएम के आने की संभावना क्षीण
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को सिंदरी में प्रस्तावित खाद कारखाना का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय से हर्ल को पत्र भेजा गया है. जबकि पीएम का आइआइटी आइएसएम के कार्यक्रम की अधिकृत सूचना नहीं आने से कार्यक्रम पर ग्रहण लग गया है. इस संबंध में जिला प्रशासन को पीएमओ से कोई अधिकृत पत्र नहीं आया है. मिली जानकारी के अनुसार हर्ल प्रबंधन को शुक्रवार को मंत्रालय से पत्र मिला. पत्र के अनुसार पीएमओ ने खाद कारखाना के शिलान्यास पर सहमति जता दी है. इसके बाद जिला प्रशासन एवं हर्ल प्रबंधन ने 25 के कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज कर दी है. शाम में उपायुक्त ए दोड्डे ने हर्ल के अधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. सुरक्षा से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. ज्यादा संभावना है कि पीएम बलियापुर हवाई अड्डा से ही आधारशिला रखेंगे. साथ ही वहां एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे.
आज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक : पीएम के दौरे को लेकर शनिवार को समाहरणालय में डीसी ने एक बैठक बुलायी है. इसमें जिले के जन प्रतिनिधियों के अलावा प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को बुलाया गया है. साथ ही कल प्रशासनिक अधिकारियों की अलग बैठक होगी. दोनों ही बैठक का मुख्य एजेंडा पीएम के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप-रेखा देना है.
आइआइटी आइएसएम में बढ़ी बेचैनी : पीएमओ से अब तक अधिकृत कार्यक्रम नहीं आने से आइआइटी आइएसएम में बेचैनी बढ़ गयी है. सूत्रों की मानेें तो पीएम का आइआइटी आने की भी संभावनाएं प्रबल है. उन्हें आइआइटी में दीक्षांत भाषण देना है. इसके लिए संस्थान में तैयारी भी तेज गति से चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement