धनबाद : पथ निर्माण विभाग लोगों को लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है, लेकिन दुर्घटनाओं को खुद विभाग ही इन दिनों आमंत्रित कर रहा है. वासेपुर-भूली सड़क चौड़ीकरण को लेकर आजाद नगर भूली के पास 20 दिनों तक पुलिया के एक भाग को ध्वस्त कर रखा गया है. लेकिन काम शुरू नहीं किया जा […]
धनबाद : पथ निर्माण विभाग लोगों को लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है, लेकिन दुर्घटनाओं को खुद विभाग ही इन दिनों आमंत्रित कर रहा है. वासेपुर-भूली सड़क चौड़ीकरण को लेकर आजाद नगर भूली के पास 20 दिनों तक पुलिया के एक भाग को ध्वस्त कर रखा गया है. लेकिन काम शुरू नहीं किया जा रहा है. ऐसे में यहां गड्ढे हादसे को आमंत्रित कर रहा है. इसे लेकर आये दिन जाम भी लग रहा है. इस रास्ते से हर दिन हजारों लोग अवागमन कर रहे हैं. लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. बता दें कि वासेपुर से लेकर भूली झारखंड मोड़ तक नौ करोड़ रुपये में सड़क चौड़ीकरण कार्य पथ निर्माण विभाग कर रहा है,
लेकिन काम करने के तरीकों को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है.
2015-16 में हुआ था चौड़ीकरण : वर्ष 2015-16 में वासेपुर से लेकर भूली बी ब्लाॅक तक सड़कों का चौड़ीकरण किया गया था. इसके दौरान सड़क की दोनों ओर कंक्रीट की ढलाई की गयी थी. अब इस कंक्रीट को हटाकर यहां पिचिंग की जा रही है. 80 प्रतिशत जगहों पर जेसीबी से कंक्रीट तो तोड़ा जा चुका है.
जगह-जगह तोड़ दी गयी जलापूर्ति पाइप : सड़क चौड़ीकरण को लेकर कई जगहों में पाइप को तोड़ दिया गया. अधिकांश लोगों के निजी कनेक्शन की पाइप थी, पाइप टूटने से हर दिन कहीं न कहीं पानी सड़कों पर बह रहा है. लोगों कोे खुद से अपने पाइप की मरम्मत करनी पड़ रही है. वहीं कई जगहों पर पेयजल व स्वच्छता विभाग की पाइप गुजरी है. इस पर ऊपर से बोल्डर से भरा जा रहा है.