पूर्वी झरिया क्षेत्र की भौंरा 19 नंबर कॉलोनी का मामला
Advertisement
भौंरा में सार्वजनिक नल बंद करने का महिलाओं ने किया विरोध
पूर्वी झरिया क्षेत्र की भौंरा 19 नंबर कॉलोनी का मामला रिटायर्ड कर्मी ने अपने घर में कर रखा है नल का रुख महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष की नारेबाजी भौंरा : पूर्वी झरिया क्षेत्र की भौंरा 19 नंबर कॉलोनी में एक रिटायर्ड कर्मी द्वारा सार्वजनिक नल बंद कर उसे अपने घर में ले जाने का विरोध […]
रिटायर्ड कर्मी ने अपने घर में कर रखा है नल का रुख
महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष की नारेबाजी
भौंरा : पूर्वी झरिया क्षेत्र की भौंरा 19 नंबर कॉलोनी में एक रिटायर्ड कर्मी द्वारा सार्वजनिक नल बंद कर उसे अपने घर में ले जाने का विरोध शुक्रवार को मुहल्ले की महिलाओं ने किया. महिलाएं भौंरा ओपी पहुंचीं और थानेदार से इसकी शिकायत कर सार्वजनिक नल चालू कराने की मांग की. हालांकि ओपी प्रभारी चंदन कुमार ने बीसीसीएल का मामला होने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद महिलाएं महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचीं, लेकिन महाप्रबंधक या कोई सक्षम पदाधिकारी के नहीं रहने से मुद्दे पर बात नहीं हो सकी. तब महिलाओं ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया.
चिलचिलाती धूप में पानी के लिए मशक्कत : अांदोलनकारी महिलाओं का कहना था कि सामुदायिक भवन के समीप पिछले 30 वर्षों से सार्वजनिक नल पर वे पानी भरती आ रही हैं. नल को एक रिटायर कर्मी ने अपने घर में लगा लिया है. अब पानी के लिए उनकी परेशानी बढ़ गयी है. नल बंद होने से लोगों को दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है. कॉलोनी में पहले से ही पानी की समस्या है. महिलाओं ने महाप्रबंधक को पत्र देकर सार्वजनिक नल पूर्ववत बहाल करने की मांग की है. चेतावनी दी है कि अगर जल्द नल चालू नहीं हुआ, तो कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप कर देंगी. मौके पर मीरा देवी, सुनीता देवी, झरना देवी, गुड़िया देवी, सारो देवी, राम प्यारी देवी, पिंटू सिंह, गौतम, भोला यादव, करण कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement