29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दास क्लिनिक के संचालक व कर्मी पर केस, बिना डिग्री के कर रहे थे इलाज

धनबाद/जोड़ापोखर : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह सर्कस मैदान के समीप स्थित दास क्लिनिक के संचालक मनमथ कुमार दास व कर्मी कल्याणी देवी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने झरिया थाना में केस दर्ज किया है. दोनों पर बिना डिग्री के लोगों की चिकित्सा करने का आरोप है. उन लोगों ने भौंरा निवासी निताई बाउरी की […]

धनबाद/जोड़ापोखर : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह सर्कस मैदान के समीप स्थित दास क्लिनिक के संचालक मनमथ कुमार दास व कर्मी कल्याणी देवी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने झरिया थाना में केस दर्ज किया है. दोनों पर बिना डिग्री के लोगों की चिकित्सा करने का आरोप है.
उन लोगों ने भौंरा निवासी निताई बाउरी की पत्नी पारो देवी (30) का गर्भपात कराया था, इस दौरान पेट की कई आंतें कट गयी थी. बाद में महिला ने 23 अप्रैल को पीएमसीएच में दम तोड़ दिया था. दो मई को प्रधान सचिव के निर्देश पर गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लिनिक में छापेमारी की थी. ऑपरेशन करने वाले रजिस्टर को जब्त कर लिया था.
इससे पहले बुधवार को मृतका पारो देवी के पति निताई बाउरी व पुत्री सीता कुमारी न्याय के लिए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे. निताई ने बताया कि झोलाछाप चिकित्सक के दबाव में स्थानीय पुलिस पीड़ित परिवार को ही टॉर्चर कर रही है. इसके बाद टीम झरिया के लिए रवाना हुई. टीम को देख कर क्लिनिक संचालक व तमाम कर्मी फरार हो गये. टीम पूर्वाह्न 11 बजे पहुंची थी, इसके बाद अपराह्न दो बजे झरिया थाना में केस दर्ज किया गया. यह केस जोड़ापोखर सह चासनाला स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉ सुनील कुमार के बयान पर जोड़ापोखर थाना में दर्ज किया गया.
आधी रात को पुलिस ने पीड़ित परिवार को धमकाया : मृतक महिला के परिजनों ने टीम को बताया कि मंगलवार की आधी रात को स्थानीय पुलिस घर आयी थी. पुलिस झोला छाप पर कार्रवाई की जगह पीड़ितों को ही धमकी दे रही है. इस पर टीम के पदाधिकारियों ने थानेदार से बातचीत की. हलांकि थानेदार से इससे इनकार किया.
झाड़ू-पोंछा करने वाली बन गयी डॉक्टर : टीम के प्रमुख डॉ जयंत कुमार ने बताया कि कल्याणी देवी नामक महिला दास क्लिनिक में झाड़ू-पोंछा करती थी. लेकिन अब महिला यहां पर गर्भपात कराने लगी थी. यहां आने वाले मरीजों को वह खुद को डॉक्टर बताने लगी थी. यहां पर अवैध गर्भपात कराने के भी सबूत मिले हैं. संचालक मनमथ कुमार दास व कल्पना की जब डिग्री की मांग की गयी, तो कोई भी इसे नहीं दिखा पाया. सभी लोग क्लिनिक छोड़ भाग खड़े हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें