अलकडीहा: जल संकट दूर करने की मांग को लेकर शनिवार को जयरामपुर, जीनागोऱा, इस्ट बरारी, बीआर कंपनी क्षेत्र के लोगों ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले पांच दिनों से 10 हजार की आबादी परेशान है.
सुबह होते की बच्चे, महिला व पुरुष पानी के लिए गैलन, बाल्टी, डेगची आदि लेकर कुआं, तालाब के समीप पहुंच जाते हैं.
भीषण गरमी में प्यास से लोगों के कंठ सूख रहे हैं. एक-एक बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. गरमी में पानी के लिए महिलाएं, बच्चे व युवक भटक रहे हैं. अगर जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. असैनिक अभियंता एसके सिंह ने जल्द पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. मौके पर पार्षद पति महेश पासवान, हरेराम पासवान, चिंकू सिंह, रामबली पासवान, सोनू मिश्र, छोटन गुप्ता, मेवा लाल, मोहन पांडेय, नवीन दुसाध, रशीद मियां, अरुण रवानी, द्वारिका मिस्त्री आदि थे.