Advertisement
भाजपा को शिकस्त देने के लिए बना रहे महागठबंधन : हेमंत सोरेन
मैथन में झामुमो का तीन दिवसीय महाधिवेशन शुरू धनबाद/मैथन : झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हम मैथन कोई पिकनिक करने नहीं आये हैं. भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनाने आये हैं. वह रविवार को यहां झामुमो के 11वें तीन दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन में अाये डेलिगेट्स […]
मैथन में झामुमो का तीन दिवसीय महाधिवेशन शुरू
धनबाद/मैथन : झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हम मैथन कोई पिकनिक करने नहीं आये हैं. भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनाने आये हैं. वह रविवार को यहां झामुमो के 11वें तीन दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन में अाये डेलिगेट्स को संबोधित कर रहे थे. महाधिवेशन स्व. बिनोद बिहारी महतो प्रांगण (गोगना मैदान) में आज से शुरू हुआ है. हेमंत ने कहा : धनबाद उद्गम स्थल है. बिना साधन के हमने संगठन को मजबूत बनाया. अब हालत यह है कि सभी दल झामुमो से ही डर रहे हैं. इसके लिए एकजुटता की जरूरत है. इस पर हम पहल कर रहे हैं.
गोमिया-सिल्ली उपचुनाव लिटमस पत्र
इसके पहले प्रेस वार्ता में झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए हम महागंठबंधन बना रहे हैं. जिस तरह लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में भाजपा ने मुंह की खायी थी, ठीक उसी प्रकार गोमिया एवं सिल्ली उपचुनाव में होगा. झारखंड में 2019 चुनाव का लिटमस पत्र साबित होगा उपचुनाव. उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज हर तबका परेशान है. अपराध बढ़ रहे हैं और विधि-व्यवस्था चौपट हो गयी है. दूसरी ओर दलितों के घर भोजन के नाम पर भाजपा नौटंकी कर रही है. 25 मई को प्रधानमंत्री के धनबाद आगमन पर उन्होंने कहा कि राज्य में आगमन पर उनका स्वागत है. लेकिन प्रधानमंत्री ने इस राज्य को चरागाह बना दिया है. फिर कोई लालच देने के लिए यहां आ रहे हैं. नगर परिषद चुनाव में झामुमो को कम समर्थन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कहां चूक हुई है. इस पर भी विचार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement