धनबाद : आयकर विभाग द्वारा कोयला एवं लोहा कारोबारी जयपाल जैन व संजय जैन के धनबाद जिला स्थित तीन ठिकानों पर गुरुवार को शुरू की गयी छापामारी शुक्रवार को पूरी हुई. सूत्रों के अनुसार छापामारी के दौरान जैन बंधुओं के घर एवं प्रतिष्ठानों से कई कागजात जब्त किये गये.
साथ ही कई बैंक खाता भी जब्त किया गया. सभी कागजातों को सील कर फरीदाबाद (हरियाणा) भेज दिया गया. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार जैन बंधुओं का धनबाद में सालाना लगभग 12 करोड़ का टर्न ओवर है. हालांकि, धनबाद में टर्न ओवर कम दिखाया जा रहा है.
जैन बंधुओं द्वारा रिटर्न हरियाणा में ही फाइल किया जाता है. सनद हो कि आयकर विभाग ने गुरुवार को जौन बंधुओं के देश भर में 26 ठिकानों पर एक साथ छापामारी शुरू की थी. इसमें धनबाद में धनसार स्थित बीएम अग्रवाल कॉलोनी आवास के अलावा गोविंदपुर स्थित श्रीराम एवं ज्योति हार्ड कोक में सर्च ऑपरेशन शामिल है.