सरकार पैसा खर्च कर रही है और चिकित्सक काम नहीं कर रहे
धनबाद : प्रत्येक चिकित्सक अपने कार्यस्थल पर नियमित सेवा प्रदान करें. यदि चिकित्सक डय़ूटी से गायब रहेंगे, तो एएनएम भी डय़ूटी पर नहीं आयेगी. ऐसे में मरीज भला स्वास्थ्य केंद्र में कैसे आयेंगे. सरकार का इतना पैसा खर्च हो रहा और चिकित्सक काम नहीं कर रहे हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा.
उक्त बातें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के .विद्यासागर ने कही. वह शनिवार को आइएसएम के गोल्डन जुबली हॉल में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ( एनआरएचएम) पर प्रमंडलीय समीक्षात्मक बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले जिले धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, चतरा व कोडरमा में स्वास्थ्य सेवा की जानकारी ली. इस दौरान प्रधान सचिव ने कई चिकित्सकों को खूब खरी-खोटी सुनायी.