Advertisement
भागाबांध में रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी के घर ढाई लाख डाका
पुटकी : भागाबांध ओपी अंतर्गत साउथ बलिहारी रेलवे फाटक स्थित ऑफिसर कॉलोनी में रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी केदार राम के घर शुक्रवार की रात भीषण डाका पड़ा. डकैत नकद एवं जेवर सहित करीब ढाई लाख की संपत्ति लूट कर ले गये. घटना के संबंध में गृहस्वामी ने बताया की दस से बारह की संख्या में सशस्त्र अपराधियों […]
पुटकी : भागाबांध ओपी अंतर्गत साउथ बलिहारी रेलवे फाटक स्थित ऑफिसर कॉलोनी में रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी केदार राम के घर शुक्रवार की रात भीषण डाका पड़ा. डकैत नकद एवं जेवर सहित करीब ढाई लाख की संपत्ति लूट कर ले गये.
घटना के संबंध में गृहस्वामी ने बताया की दस से बारह की संख्या में सशस्त्र अपराधियों का दल शुक्रवार की रात करीब एक बजे घर का पिछला दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसा.इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को रिवाल्वर के बल पर बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की. इस संबध में केदार राम के पुत्र संजय कुमार ने भागाबांध ओपी में मामला दर्ज कराया है.
अपने आवेदन में संजय ने कहा है कि हथियार से लैस अपराधियों ने मेरे पिता केदार राम, भाई बिजय कुमार एंव श्याम कुमार के हाथ-पैर बांध दिये और अलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे नकद 22 हजार 400 रुपये, सोने के झुमके का तीन सेट, दो मांग टीका, दो सेट नथिया, एक अंगूठी, दो सेट गले का हार, तीन सेट नाक का बेसर, तीन सेट चांदी का पायल, तीन सेट छोटा पायल, दो सेट चेन, एक सेट बिछिया, तीन सेट बाला, तीन सेट घड़ी, एक मोबाइल फोन सहित कागजात आदि लूट कर ले गये .सभी अपराधियों की उम्र करीब 20 से 25 होगी. सभी आपस मे हिंदी में बात कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement