धनबाद : कतरास थाना क्षेत्र के कांको गांव में एक बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपी किशोर को कतरास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 27 मई को घटना के बाद गांव के लोगों ने आपस में बैठ कर मामले को सलट लिया था.
लेकिन, शनिवार को लड़की के परिजन थाना पहुंच गये तो पुलिस गंभीर हो गयी. पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि यह छोटा मोटा मामला नहीं है कि पंचायती कर निबटारा कर दिया जायेगा. जितने भी लोगों ने दबाने का प्रयास किया था, उन पर कार्रवाई होगी. इधर, कतरास प्रतिनिधि के अनुसार देर रात एसपी के आदेश पर आरोपी किशोर मंटू मंडल पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.