29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : अंग्रेजी में मिले पत्रों का जवाब हिंदी में ही दें : डीपी

धनबाद : शत-प्रतिशत हिंदी में पत्राचार का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अनुवाद पर निर्भर न रहकर स्वयं हिंदी में काम करें. अंग्रेजी में मिले पत्रों का जवाब भी हिंदी में दें. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा ने कही. वह कंपनी मुख्यालय कोयला भवन स्थित सभागार में गुरुवार को आयोजित कॉरपोरेट स्तरीय […]

धनबाद : शत-प्रतिशत हिंदी में पत्राचार का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अनुवाद पर निर्भर न रहकर स्वयं हिंदी में काम करें. अंग्रेजी में मिले पत्रों का जवाब भी हिंदी में दें. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा ने कही. वह कंपनी मुख्यालय कोयला भवन स्थित सभागार में गुरुवार को आयोजित कॉरपोरेट स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कार्यालय के कार्यों में हिंदी का प्रयोग सहज और सरल है. शत-प्रतिशत हिंदी में पत्राचार सुनिश्चित करें. किसी स्थिति में राजभाषा अधिनियम, 1963 की धारा 3(3) और राजभाषा नियम 1976 के नियम-5 का उल्लंघन न करें. महाप्रबंधक कार्मिक (राजभाषा) राजपाल यादव ने कहा कि बीसीसीएल में राजभाषा कार्यान्वयन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसमें कंपनी के अधिकारी/कर्मचारी अपनी भागीदारी दे रहे हैं.
प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा : बैठक में निदेशक (कार्मिक) श्री महापात्रा ने सभी एरिया और मुख्यालय स्थित विभागों से प्राप्त तिमाही की हिंदी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. हिंदी में कम पत्राचार करने वाले विभागों को हिंदी पत्राचार बढ़ाने के निर्देश दिये. शत-प्रतिशत हिंदी पत्राचार करने वाले विभागों को यह बरकरार रखने का कहा.
बैठक का संचालन उप प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह व श्याम नारायण सिंह ने की. मौके पर महाप्रबंधक (भूसंपदा) विकास कुमार, जीएम (लोदना) कल्याण जी प्रसाद, महाप्रबंधक (वित्त) एनएल अग्रवाल, महाप्रबंधक (सतर्कता) अरुण कुमार, सीएमएस डॉ संजीव गोलाश, महाप्रबंधक (विपणन एवं विक्रय) अशोक कुमार गुप्ता समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और एरिया एपीएम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें