धनबाद : गोमो-तेलो रेल लाइन पर 14 दिसंबर को जिस नाबालिग लड़की की लाश मिली थी, उस मामले में उसके प्रेमी चास निवासी साहिल गुप्ता की तलाश की जा रही है. उसके खिलाफ नाबालिग को उकसा कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साहिल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है.
घटना के बाद चंद्रपुरा जीआरपी यूडी केस दर्ज कर मामले का अनुसंधान कर रही थी. लेकिन बाद में नाबालिग लड़की के पिता ने आवेदन दिया और पूरे मामले की जांच दोबारा करने का आग्रह किया. जांच के दौरान पुलिस ने मृत लड़की के मोबाइल को खंगाला, जिसमें पाया कि प्रेमी साहिल घटना के समय दिल्ली में था और फोन पर लगातार लड़की से बात कर रहा था.
घटना के कुछ मिनट पहले तक दोनों में बातचीत हो रही थी और इसी दौरान साहिल के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के सबूत मिले हैं. लड़की के मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो व मैसेज भी मिले हैं जो साहिल भेज रहा था. नाबालिग लड़की को अश्लील वीडियो व मैसेज करने के कारण पॉक्सो एक्ट लगाया गया है.
क्या है मामला : गत 14 दिसंबर को चास की रहने वाली नाबालिग लड़की अपने घर से निकली थी और लगातार अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी. इन दोनों के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बात करने के दौरान लड़की लाइट इंजन के सामने आ गयी और उसकी कट कर मौत हो गयी.