धनबाद : खराब क्वालिटी के कारण कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है, इसलिए क्वालिटी में किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही. वह बुधवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में सभी एरिया जीएम के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बीसीसीएल को बचाना है तो 100 प्रतिशत क्वालिटी युक्त कोल ही डिस्पैच करें. ग्रेड में गिरावट के कारण गत वित्तीय वर्ष में कंपनी का भारी नुकसान उठाना पड़ा है. कंपनी अगर ग्रेड-टू ग्रेड कोयला की आपूर्ति की होती तो आज बीसीसीएल को करीब 850 करोड़ का नुकसान नहीं होता. सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि कंपनी को आर्थिक स्थिति को बेहतर करना है, तो सबसे पहले सुरक्षा के साथ-साथ क्वालिटी को प्राथमिकता देनी होगी. साथ ही सभी को ईमानदारी से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना होगा, तभी कंपनी की आर्थिक स्थित सुदृढ़ हो सकेगी और हम समय पर कर्मचारियों को वेतन भी दे पायेंगे. मौके पर निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी के साथ-साथ सभी एरिया के जीएम उपस्थित थे.
फेस से ही बढ़िया कोयला निकालें
सीएमडी ने कहा कि कोयला की क्वालिटी में सुधार के लिए प्रयास करे की फेस से ही बढ़िया कोयले की निकासी हो, ताकि क्वालिटी को लेकर किसी प्रकार की शिकायत न हो. इसके लिए जल्द ही जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि उत्पादन से जुड़े एक-एक सदस्य को क्वालिटी को लेकर सचेत रहने की बात कही.