Advertisement
धनबाद : गहना भरा ट्रे चुरा कर भाग रहा युवक रंगेहाथ पकड़ाया, धुनाई
धनबाद : हीरापुर स्थित जिला परिषद मार्केट के श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स से गहनों से भरे ट्रे लेकर भाग रहे एक युवक की मंगलवार को लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. खंभे में बांध कर पीटा गया. इसके बाद आयी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों के कब्जे से हटाया. चोरी में शामिल दूसरा […]
धनबाद : हीरापुर स्थित जिला परिषद मार्केट के श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स से गहनों से भरे ट्रे लेकर भाग रहे एक युवक की मंगलवार को लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. खंभे में बांध कर पीटा गया. इसके बाद आयी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों के कब्जे से हटाया. चोरी में शामिल दूसरा युवक बप्पी पालित (पुटकी) बाइक से भागने में सफल रहा. लोगों की गिरफ्त में आये रोहित शर्मा (पिता संजय सोनी, पुटकी दो नंबर) खुद को निर्दोष बता रहा था.
तीन चेन लेकर भाग गया बप्पी : ट्रे से तीन चेन लेकर पकड़ाये युवक का साथी बप्पी बाइक से भाग गया. उग्र लोग युवक से कह रहे थे कि अपने साथी का नाम बताओ और उससे तीनों चेन दिलवाओ तब ही उसे छोड़ा जायेगा. रोहित के दोनों हाथ बोर्ड लगाये गये एंगल से बांध दिया गया था. दुकानदार के बेटे राहुल व भतीजे रवि के अलावा बड़ी संख्या में लोग वहां जुटे हुए थे. रोहित ने अपने घर या किसी परिचित को फोन लगाया और मौके पर आने की अपील की. दुकानदार ही रोहित से फोन से कॉल करवा रहे थे. दुकानदार व उनके परिजनों का कहना था कि पुलिस ले जायेगी तो तीन चेन जो लेकर भागा है, वह रिकवरी नहीं हो पायेगी. जो लड़का पकड़ा गया है कि वह अपने घरवाले व साथी को बुलाये और जो तीनों चेन की कीमत दे.
क्या है मामला : हीरापुर दुर्गा मंदिर रोड (माधव अपार्टमेंट के सामने) जिला परिषद मार्केट स्थित श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में रविवार शाम पांच बजे दो युवकों ने पहुंच गहना सेट दिखाने को कहा. दुकानदार कन्हैया गुप्ता के बेटे राहुल ने ट्रे में सेट रखकर दिखाया. कन्हैया गुप्ता व उनका भतीजा रवि बाहर बैठे थे. एक युवक सेट देखने लगा और दूसरा अभी अंदर-बाहर आता-जाता रहा. दुकान में ट्रे में गहने का सेट देख रहा रोहित अचानक ट्रे लेकर बाहर भागने लगा. लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. लेकिन बप्पी ट्रे से तीन चेन निकालकर भाग निकला. शेष उसी के हाथ में रह गया.
उग्र लोग पुलिस से गये उलझ
धनबाद थाना गश्ती दल के एएसआइ एसएन पवरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस बंधक बनाये गये रोहित को खुलवाकर थाना लाने की कोशिश की तो लोगों ने विरोध जताया. हर कोई बंधक बने युवक की पिटाई कर रहे थे. कभी वह अपना घर केंदुआ तो कभी पुटकी बता रहा था. लोग पुलिस अफसरों से कह रहे थे कि आप लिखित दीजिए तीन चेन लौटवा देंगे तो हमलोग थाना में केस नहीं करेंगे. पुलिस वालों के समझाने के लगभग दो घंटे के बाद रोहित को थाना ले जाने देने के लिए लोग राजी हुए.
सॉरी, सॉरी मुझे नशा खिला गलत करवाया गया
बंधक बने रोहित बार-बार सॉरी बोल रहा था. रोहित का कहना था कि उसे नशा (हेरोइन) पिलाकर चेन छीनने के लिए बप्पी ने लाया था. बप्पी पहले कई बार जेल गया है. बप्पी ने फंसा दिया. अपने भाग गया, यह उसकी पहली गलती है.
दो और ज्वेलरी दुकान में की थी चोरी की कोशिश
रोहित और उसका साथी बप्पी पहले पार्क मार्केट की एक दुकान में ज्वेलरी देखने गया था. नशे में धुत होने के कारण उसे भगा दिया गया. दुर्गा मंदिर रोड ब्यूटी जेवर के संचालक प्रवीण का कहना है कि दोनों उनकी दुकान में आये थे. रोहित नशे में था, उसके मुंह से गंध आ रही थी. इस कारण वह उसे भगा दिया.
वासेपुर से लेता है हेरोइन : आभूषण लेकर भाग रहे रोहित ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ वासेपुर में एक दुकानदार से के पास जाकर हेरोइन लेता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement