Advertisement
धनबाद : पक्षकारों को मिल रही है कानूनी पचड़ों से मुक्ति
धनबाद : नालसा के निर्देश पर रविवार को यहां आयोजित नेशनल लोक अदालत का जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी ने दी उद्घाटन किया. इस दौरान पीडीजे ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से व्यापक पैमाने पर मुकदमों का निष्पादन किया जा रहा है. उसमें […]
धनबाद : नालसा के निर्देश पर रविवार को यहां आयोजित नेशनल लोक अदालत का जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी ने दी उद्घाटन किया. इस दौरान पीडीजे ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से व्यापक पैमाने पर मुकदमों का निष्पादन किया जा रहा है. उसमें समय की बचत के साथ-साथ लोगों को कानूनी पचड़ों से मुक्ति मिल रही है. इस मंच पर कोई हारता और जीतता नहीं है.
प्राधिकार के चेयरमैन के निर्देश पर विवादों के निस्तारण के लिए 16 बेंच का गठन किया गया था. उसमें न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता व विभिन्न विभाग, बैंक के अधिकारी शामिल थे. इनके द्वारा कुल 3805 विवादों का निबटारा किया गया. सर्वाधिक मामले ट्रैफिक चालान के 2491, बैंक लोन रिकवरी के 251, मोटर यान दुर्घटना दावा के 14, बिजली विभाग के 159, बीएसएनएल का एक, आपराधिक 547, सिविल के एक मामले को निबटाया गया.
प्राधिकार के सचिव अविनाश कुमार दुबे ने बताया कि पक्षकारों के मध्य विवादों का निबटारा 16 करोड़ 35 लाख 62 हजार 232 रुपये में हुआ. बेंच में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्रीराम शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष कुमार, ओम प्रकाश, सैयद सलीम फातिमी, आलोक कुमार दुबे, रवि रंजन, संजीता श्रीवास्तव, संजय कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह, सिविल जज अर्पित श्रीवास्तव, रवि नारायण, तबिन्दा खान, संगीता, सुरेन्द्र बेदिया, स्वाती विजय उपाध्याय, श्रुति सोरेन, वीणा कुमारी, मोमिता गुईन, गौरव खुराना, शिखा अग्रवाल, अरविन्द कच्छप, आर.ए कुजूर, मंजू कुमारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, कंज्यूमर फोरम के चेयरमैन एनएन सिंह, डालसा के पैनल अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट, नरेंद्र त्रिवेदी, जया कुमारी, ज्ञानेश्वर गिरी, संजीव कुमार सिंह, पंचानन सिंह शामिल थे.
जेल अदालत में चार बंदी मुक्त
मंडल कारा धनबाद में रविवार को जेल अदालत का आयोजन किया गया. जेल अदालत में कुल 15 मुकदमे की सुनवाई हुई. जिसमें से चार मुकदमों का निष्पादन कर चार बंदियों को तत्काल प्रभाव से मुक्त करने का आदेश दिया गया.
विधिक सशक्तीकरण कैंप का आयोजन
धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र जलालगढ़ में विधिक सशक्तिकरण कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में डालसा के पैनल अधिवक्ता जमशेद काजी , केके सिंह ,नीरज कुमार द्वारा बाल विवाह ,महिला सशक्तीकरण ,लैंगिक न्याय एवं समानता ,एसटी-एससी कानून के विषय में जानकारी दी गयी. इस मौके पर पारा लीगल वोलेंटियर ज्योति नंदन सिंह ,गीता कुमारी, हेमराज चौहान के अलावा वहां के जनप्रतिनिधि और आंगनबाड़ी सेविका समेत दर्जनों उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement