Advertisement
बहियारडीह मुखिया का वित्तीय प्रभार छिना
कतरास : बाघमारा प्रखंड की बहियारडीह की मुखिया गिरिजा देवी का वित्तीय प्रभार छीन कर उप मुखिया मितल महतो को देने का निर्देश रविवार को उपायुक्त ए दोड्डे ने दिया. रविवार की दोपहर औचक निरीक्षण पर टंडाबारी पहुंचे डीसी ने यह कार्रवाई की. उपायुक्त राजस्व स्वराज अभियान के तहत शौचालय निर्माण में बरती जा रही […]
कतरास : बाघमारा प्रखंड की बहियारडीह की मुखिया गिरिजा देवी का वित्तीय प्रभार छीन कर उप मुखिया मितल महतो को देने का निर्देश रविवार को उपायुक्त ए दोड्डे ने दिया. रविवार की दोपहर औचक निरीक्षण पर टंडाबारी पहुंचे डीसी ने यह कार्रवाई की. उपायुक्त राजस्व स्वराज अभियान के तहत शौचालय निर्माण में बरती जा रही अनियमितता व कार्यशैली से नाराज थे.
उन्होंने मुखिया को फटकार भी लगायी. मुखिया से पूछा कि जब राशि भेजी जा चुकी है, तो धरातल पर काम क्यों नहीं हो रहा है. इस पर मुखिया ने कहा कि काम चल रहा है. रविवार होने के कारण मजदूर-मिस्त्री नहीं पहुंचे. मौके पर बीडीओ रिंकू कुमारी, प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, पीएचइडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुशील कुमार, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह, जिला समन्वयक सुदीप कुमार दत्ता आदि मोजूद थे. इधर, मुखिया गिरिजा देवी ने कहा कि एक साजिश के तहत ऐसा किया गया है.
हमें लिखित नहीं मिला है. वहीं कार्रवाई की बात सामने आने के बाद विधायक ढुलू महतो के विरोधियों का जमावड़ा मुखिया के कैलुडीह स्थित आवास पर लगने लगा. मुखिया संघ के अध्यक्ष चक्रधारी महतो, सुरेश कुमार महतो सहित कुछ मुखिया पहुंचे और मामले की जानकारी ली. श्री महतो ने कहा कि यह साजिश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement