Advertisement
तीन बच्चों की मां को कुल्टी में बेचा, आरोपी महिला हिरासत में
निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा की आदिवासी महिला तारामुनि मुर्मू (30 वर्ष) के पति श्यामलाल मुर्मू ने निरसा थाना में वहीं की सोमरी देवी उर्फ मालती देवी पर आरोप लगाया है कि उसने तारामुनि को बेच दिया है. इस संबंध में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने सोमरी देवी को […]
निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा की आदिवासी महिला तारामुनि मुर्मू (30 वर्ष) के पति श्यामलाल मुर्मू ने निरसा थाना में वहीं की सोमरी देवी उर्फ मालती देवी पर आरोप लगाया है कि उसने तारामुनि को बेच दिया है. इस संबंध में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने सोमरी देवी को हिरासत में भी ले लिया है. वह मामले की छानबीन कर रही है.
अपनी शिकायत में श्यामलाल मुर्मू ने बताया कि वह बरसों से मुगमा पोस्ट ऑफिस के बगल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है. वह दैनिक मजदूर है. रविवार को वह काम पर गया था. शाम चार बजे जब वह घर आया तो उसकी पत्नी घर में नहीं थी. खोजबीन की, परंतु वह नहीं मिली. इस संबंध मेंं जब उसने मालती देवी से बातचीत की तो वह गोल-मटोल जवाब देने लगी. अन्य लोग भी जुट गये. फिर पति ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी.
तीन बच्चों की मां है तारामुनी मुर्मू : श्यामलाल ने बताया कि उसकी पत्नी तीन बच्चों की मां है. बड़ा बच्चा 10 वर्षीय राजू मुर्मू, तीन वर्षीया स्वीटी कुमारी व डेढ़ वर्ष का विक्रम मुर्मू है. सोमरी उर्फ मालती देवी उसकी पत्नी को अकेले ले जाकर कहीं बेच आयी है. लेकिन, मालती बार-बार अपनी बात से पलटती रही. कड़ाई से पूछताछ होने पर उसने स्वीकार किया कि बंगाल के कुल्टी थाना क्षेत्र के किसी मुस्लिम मोहल्ले में तारामनी है. ग्रामीणों के सहयोग से श्यामलाल मालती को लेकर कुल्टी गया हुआ है. इस संबंध में थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि शिकायत मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement