अग्रवाल ने कहा है कि जापान की संस्था जायका के सहयोग से जल्द ही धनबाद बनेगा क्लीन. जायका के तकनीकी सहयोग से यहां के पानी, वायु एवं धरती का शुद्धीकरण होगा.शनिवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में मेयर ने कहा कि इंदौर में हाल ही में संपन्न एशिया पेसेफिक देशों के मेयरों के सम्मेलन में, जायका जो जापान सरकार का प्रतिष्ठान है, ने मदद की पेशकश की.
जल्द ही जायका की टीम धनबाद आ कर यहां का जायजा लेगी. सम्मेलन में 41 देशों के 106 शहर के मेयर एवं नगर आयुक्त शामिल हुए. इसमें सिर्फ धनबाद के मेयर को ही पेपर पेश करने का मौका मिला. मेयर ने प्रेजेंटेशन में बताया कि कैसे कोयला खनन के कारण कोयलांचल की मिट्टी से लेकर पानी, हवा तक प्रदूषित हो चुकी है. यहां की मिट्टी का पीएच घट कर पांच तक पहुंच गया है. पानी भी शुद्ध नहीं है. कहा कि इंदौर सम्मेलन की घोषणा में इस बात पर बल दिया गया कि हर व्यक्ति कम से कम कचरा उत्पादित करे. कचरा का सही तरीके से डिस्पोजल हो.
जन भागीदारी से ही लगेगी प्लास्टिक पर रोक : श्री अग्रवाल ने कहा कि धनबाद में पॉलिथीन एवं अन्य प्लास्टिक उत्पादों पर पूरी तरह से रोक जन भागीदारी से ही लगेगी. लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. इसके लिए सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. कहा कि सम्मेलन में धनबाद के पिट वाटर को ड्रिंकिंग वाटर बनाने के प्रोजेक्ट की सभी लोगों ने सराहना की. इसे बड़े पैमाने पर लागू किया जायेगा.