17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल आेलिंपिक्स में दिव्यांग बच्चों ने दिखाये दमखम

धनबाद : युवा एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) की आेर से आइआइटी आइएसएम मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्पेशल आेलिंपिक प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने खूब अपनी प्रतिभा दिखायी. फुटबॉल में जीवन ज्योति स्कूल विजेता बना, जबकि ब्लाइंड क्रिकेट में धनबाद ब्लाइंड रिलीफ सोसाइटी की टीम चैंपियन बनी. बैडमिंटन में खुशबू व डॉली ने प्रथम […]

धनबाद : युवा एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) की आेर से आइआइटी आइएसएम मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्पेशल आेलिंपिक प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने खूब अपनी प्रतिभा दिखायी. फुटबॉल में जीवन ज्योति स्कूल विजेता बना, जबकि ब्लाइंड क्रिकेट में धनबाद ब्लाइंड रिलीफ सोसाइटी की टीम चैंपियन बनी.
बैडमिंटन में खुशबू व डॉली ने प्रथम पुरस्कार जीता. प्रतियोगिता बेकारबांध स्थित जीवन ज्योति एवं पहला कदम स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित की गयी. उद्घाटन मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव शेखर व कुल सचिव कर्नल एमके सिंह, स्पोर्ट्स इंचार्ज डीएन आचार्या व सचिव जीवन ज्योति संस्थान सुरेंद्र पसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. जीवन ज्योति के बच्चों ने साइन लैंग्वेज में वंदे मातरम् की प्रस्तुति दी. प्रतियोगिता में धनबाद जिले के विभिन्न स्कूलों से 250 दिव्यांग प्रतिभागियों ने भाग लिया
. इसमें सफल विजेताओं को मेडल दे कर सम्मानित किया गया. स्पेशल आेलिंपिक्स के सहायक क्षेत्रीय निदेशक सतबीर सिंह सहोता ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के अंदर खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना व उनका सर्वांगीण विकास कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है. आयोजन में जुझारू सिंह, राजू, विवेक, मुकेश, एके दत्ता, डॉ नीरज सिंह, डॉ एसके चटर्जी, डॉ अरविंद सिंह का सराहनीय योगदान रहा.
पहला कदम के बच्चों ने जीते 19 पदक : इस स्कूल के बच्चों ने विभिन्न खेल स्पर्द्धाआें में 8 गोल्ड, 8 सिल्वर तथा 3 ब्रोंज पदक सहित कुल 19 पदक जीते.विजेताआें में कौशल अग्रवाल, श्रेया शर्मा, अभिषेक गिरि, कृष्णा कुमार, निरंजन साव, अंसारी बानो, प्रेम तुरी, भोला, ज्योति कुमारी, मनीष कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें