कोयला अधिकारियों का वेतन बढ़ेगा, जल्द घोषणा
Advertisement
भारत बंद के दौरान मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि
कोयला अधिकारियों का वेतन बढ़ेगा, जल्द घोषणा कंपनी पर सालाना 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ कोल इंडिया के 23,000 अधिकारियों को फायदा धनबाद : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) अगले दो महीने में अपने अधिकारियों के वेतन में वृद्धि करेगी. इससे कंपनी पर सालाना 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. कंपनी […]
कंपनी पर सालाना 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ
कोल इंडिया के 23,000 अधिकारियों को फायदा
धनबाद : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) अगले दो महीने में अपने अधिकारियों के वेतन में वृद्धि करेगी. इससे कंपनी पर सालाना 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. कंपनी के प्रभारी चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह ने नयी दिल्ली में कहा, ‘अधिकारियों का वेतन बढ़ाया जायेगा. यह लगभग अंतिम चरण में है. मेरा मानना है कि इस पर फैसला अगले दो माह में होगा.’ कंपनी के अधिकारियों का वेतन संशोधन एक जनवरी, 2017 से लंबित है. सिंह ने कहा कि इस कदम से कंपनी के 23,000 अधिकारियों को फायदा होगा. इससे कंपनी पर सालाना 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी प्रस्तावित वेतन वृद्धि के प्रभाव को कम करने के लिए कोयले का मूल्य बढ़ायेगी, सिंह ने कहा कि ऐसा विचार नहीं है.
दक्षता बढ़ाकर और लागत घटा कर इसकी भरपाई
कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह ने कहा कंपनी दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने के उपाय करेगी. कोल इंडिया के प्रमुख ने कहा कि इसकी भरपाई के कई तरीके हैं. आप उत्पादकता, दक्षता बढ़ाकर और लागत घटा कर इसकी भरपाई कर सकते हैं. कोल इंडिया ने पिछले साल अक्तूबर में कर्मचारी यूनियनों के साथ पांच साल का वेतन समझौता किया था. इससे कंपनी पर सालाना 5,667 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा. कोल इंडिया के कर्मचारियों की संख्या तीन लाख है. कर्मचारियों के साथ वेतन समझौता जुलाई, 2016 से लंबित था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement