पेटरवार/धनबाद : धनबाद के जिला को-ऑपरेटिव पदाधिकारी (डीसीओ) एमजे कुजूर की बोलेरो (जेएच 10 बीके-2131) ने रामगढ़-बोकारो पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र में उतासारा गांव के पास एक बाइक को धक्का मार दिया. बाइक सवार उतासारा निवासी भरत नायक (48 वर्ष) जख्मी हो गये. घटना गुरुवार सुबह करीब नौ बजे की है़ दुर्घटना के बाद बोलेरो रांची की चली गयी.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना रांची जा रहे जिला 20 सूत्री अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक को दी. श्री नायक ने पेटरवार न्यू बस स्टैंड के पास उक्त बोलेरो को रोक कर पूछताछ की. श्री कुजूर ने बताया रांची मीटिंग के लिए जा रहे थे़ बाइक चालक की गलती से ही दुर्घटना हुई है. अगल-बगल में कई लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया तो वह आगे बढ़ गये़ श्री नायक ने उन्हें कहा कि पहले घायल का इलाज कराएं, फिर मीटिंग में जाइए. इसके बाद श्री नायक, श्री कुजूर, पेटरवार प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल, मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, प्रदीप नायक आदि पेटरवार स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार पहुंचे और घायल का हाल जाना़ घटना की जानकारी पेटरवार पुलिस को भी दी गयी़