29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतरास पुलिस करवा रही निगम के पार्किंग स्थल पर अवैध वसूली

धनबाद : कतरास थाना चौक स्थित निगम की पार्किंग पर अवैध वसूली की जा रही है. कतरास थाना प्रभारी यहां वसूली करा रहे हैं. नगर आयुक्त राजीव रंजन की शिकायत पर उपायुक्त ए दोड्डे ने अनुमंडलाधिकारी से जांच करायी. जांच में अवैध वसूली की पुष्टि हुई. उपायुक्त ने एसएसपी को थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई […]

धनबाद : कतरास थाना चौक स्थित निगम की पार्किंग पर अवैध वसूली की जा रही है. कतरास थाना प्रभारी यहां वसूली करा रहे हैं. नगर आयुक्त राजीव रंजन की शिकायत पर उपायुक्त ए दोड्डे ने अनुमंडलाधिकारी से जांच करायी. जांच में अवैध वसूली की पुष्टि हुई. उपायुक्त ने एसएसपी को थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा अवैध वसूली पर अविलंब रोक लगाने का निर्देश दिया है. आगे की कार्रवाई एसएसपी स्तर से होगी.

क्या है मामला : कतरास थाना चौक के समीप निगम की पार्किंग है. पिछले दिनों निगम द्वारा 39 सैरातों की बंदोबस्ती रखी गयी थी. चुकीं यहां पुलिस द्वारा अवैध वसूली करायी जा रही है, लिहाजा बंदोबस्ती में कतरास थाना चौक की पार्किंग के लिए एक भी संवेदक टर्न अप नहीं हुए. नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी व प्रोग्राम ऑफिसर को थाना चौक पार्किंग स्थल की अद्यतन रिपोर्ट देने का आदेश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी व प्रोग्राम ऑफिसर ने अपने जांच रिपोर्ट में पुलिस द्वारा अवैध वसूली की बात कही.
रिपोर्ट के आधार पर नगर आयुक्त ने उपायुक्त से उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया. नगर आयुक्त की शिकायत पर उपायुक्त ने अपने स्तर से जांच करायी. जांच में अवैध वसूली की पुष्टि हुई. एसएसपी को थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने व अवैध वसूली बंद कराने का निर्देश दिया गया है.
39 में मात्र 9 सैरातों की बंदोबस्ती
39 में अब तक निगम मात्र 9 सैरातों की ही बंदोबस्ती कर पाया है. निगम के लगभग सैरातों पर पुलिस व रंगदार द्वारा अवैध वसूली करायी जा रही थी. नगर आयुक्त राजीव रंजन के पदभार लेने के बाद वे लगातार सैरातों में अवैध वसूली के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. पिछले दिनों रांगाटांड़ पार्किंग स्थल से एक व्यक्ति को जेल भी भेज चुके हैं. 16 अप्रैल को पुन: सैरातों की बंदोबस्ती रखी गयी है.
निगम के सैरात पर अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जांच में अवैध वसूली करते हुए पकड़े जाने पर सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी. 16 अप्रैल को सैरातों की बंदोबस्ती रखी गयी है. निगम की बंदोबस्ती में भाग लें और नियम संगत सैरात लें.
राजीव रंजन, नगर आयुक्त
ऑन लाइन मोबाइल बिक्री में युवक ने खाया धोखा
बच्ची को गोद लेने पहुंचे दर्जनों दंपती
एक-दो दिनों में भेजा जायेगा एडॉप्शन सेंटर
सीडब्ल्यूसी के सदस्य पूनम सिंह व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी गुरुवार को पीएमसीएच पहुंची. बच्ची का हाल-चाल लिया और डॉक्टर से मिली. उन्होंने कहा कि बच्ची का स्वास्थ्य अभी ठीक है. एक-दो दिनों में बच्ची को स्पेशल एडॉप्शन सेंटर (हजारीबाग) भेजा जायेगा.
गोद लेने के लिए कारा डॉट कॉम में करें आवेदन
सीडब्ल्यूसी के सदस्य पूनम सिंह व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी ने बताया कि बच्ची को गोद लेने के लिए सरकारी प्रक्रिया है. सरकारी संस्था डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.कारा. सीओ.एनआइसी में आवेदन करें. सरकारी प्रक्रिया के तहत ही बच्ची को गोद लिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें