पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
Advertisement
छह अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर पर छापेमारी
पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई किसी में लाइसेंस व मशीन के नंबर अलग मिले, तो किसी में कागजी गड़बड़ी धनबाद : पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के छह अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर पर छापेमारी की. इसमें एक जांच केंद्र में गड़बड़ी पायी गयी, वहीं बाकी में छोटी-मोटी […]
किसी में लाइसेंस व मशीन के नंबर अलग मिले, तो किसी में कागजी गड़बड़ी
धनबाद : पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के छह अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर पर छापेमारी की. इसमें एक जांच केंद्र में गड़बड़ी पायी गयी, वहीं बाकी में छोटी-मोटी गड़बड़ी को लेकर चेतावनी दी गयी. टीम के सदस्यों ने दो भागों में बंटकर छापेमारी की. एक टीम ने सिविल सर्जन डाॅ आशा एक्का थीं, तो दूसरी टीम में एसीएमओ डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव शामिल थी. छापेमारी के बाद शहर के जांच घरों में हड़कंप हैं. बता दें कि धनबाद में तेजी से कुछ जांच घरों में भ्रूण जांच हो रही है. सरकार के निर्देश के बाद कन्या बचाओ अभियान के तहत कार्रवाई हो रही है.
सहयोग जांच केंद्र में लाइसेंस से अलग मशीन का नंबर : एसीएमओ डॉ श्रीवास्तव बरटांड़ के सहयोग जांच केंद्र पहुंची. उन्होंने बताया कि यहां लाइसेंस का नंबर मशीन के नंबर से अलग पाया गया. इसके लिए संचालक को तमाम कागजात को लेकर सीएस कार्यालय बुलाया गया. नहीं आने पर मशीन सीज कर देने की धमकी दी गयी. हालांकि संचालक ने कागजात वैध होने का दावा किया. यहां से टीम मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम व श्री राम अस्पताल में पहुंची. श्री राम में मशीन है, लेकिन इससे कोई जांच नहीं हो रही है. एसीएमओ ने इसकी जानकारी देने की बात कही.
सिविल सर्जन ने कागजों को दुरुस्त करने को कहा : सिविल सर्जन डॉ एक्का ने स्टील गेट के डॉ एनएम दास, अाविष्कार व जिम्स अस्पताल में निरीक्षण किया. यहां पर भी छोटी-मोटी लिपिकीय भूल मिली. चेतावनी देकर छोड़ा गया. बताया कि गुरुवार को रांची में पीसीपीएनडीटी को लेकर राज्य स्तरीय बैठक है, अब तक की कार्रवाई की जानकारी सरकार को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement