धनबाद : एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने आज यहां कहा कि कॉमर्शियल माइनिंग के खिलाफ 16 अप्रैल को आहूत हड़ताल सौ प्रतिशत सफल होगी. क्योंकि अब कोयला मजदूर समझदार हो गया है. उसे यह समझ है कि कॉमर्शियल माइनिंग से कोल इंडिया और सिंगरेनी कोल कंपनी पर क्या प्रभाव पड़ेगा. […]
धनबाद : एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने आज यहां कहा कि कॉमर्शियल माइनिंग के खिलाफ 16 अप्रैल को आहूत हड़ताल सौ प्रतिशत सफल होगी. क्योंकि अब कोयला मजदूर समझदार हो गया है. उसे यह समझ है कि कॉमर्शियल माइनिंग से कोल इंडिया और सिंगरेनी कोल कंपनी पर क्या प्रभाव पड़ेगा. श्री कुमार बुधवार को आयोजित संयुक्त कंवेंशन में भाग लेने आये हुए हैं. वह मंगलवार को जगजीवन नगर गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मजदूर कोयला उद्योग को बचाने के लिए, सरकार की नीतियों के खिलाफ और अपने भविष्य को बचाने के लिए हड़ताल करेगा. एक दिन की सफल हड़ताल के बाद हम सब आपस में बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे.
विदेशी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए कॉमर्शियल माइनिंग : एटक अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिका, पोलैंड ,ऑस्ट्रेलिया की दिवालिया हो चुकी कोल कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार कॉमर्शियल माइनिंग शुरू कर रही है. यह एक तरह से दिवालिया हो चुकी विदेशी कोल कंपनियों का वेल आउट पैकेज है. जबकि सरकार द्वारा नियुक्त सलाहकार एजेंसी केपीएमजी ने अपनी रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा है कि कॉमर्शियल माइनिंग की जरूरत नहीं है. आवश्यकता अनुसार कोल इंडिया उत्पादन करने में सक्षम है.
मोदी सरकार में यूपीए से अधिक घोटाला
रमेंद्र कुमार ने कहा कि मोदी सरकार में यूपीए सरकार से अधिक घोटाला हो रहा है. घोटाला करके सरकार बोलती है क्या कर लोगे. राफेल डील में घोटाला हुआ. संसद में चर्चा को तैयार नहीं हैं. सरकार की जानकारी में विजय माल्या भाग गया. नीरव मोदी पीएम के साथ फोटो खिंचवाता है, फिर भी कहते हैं कि बेदाग हैं. बातचीत के मौके पर एटक नेता लखनलाल महतो, विनोद मिश्रा, दिवाकर सिंह आदि मौजूद थे.