16.20 करोड़ क्यूबिक मीटर ओवर बर्डेन निकासी का लक्ष्य
Advertisement
बीसीसीएल : 42.40 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य
16.20 करोड़ क्यूबिक मीटर ओवर बर्डेन निकासी का लक्ष्य 44.50 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य 2.25 लाख टन से 62 हजार टन हुआ बीसीसीएल का उत्पादन धनबाद : बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर कंपनी के सभी एरिया का उत्पाद, डिस्पैच व ओवर बर्डेन (ओबी) निकासी का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है, जिसके […]
44.50 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य
2.25 लाख टन से 62 हजार टन हुआ बीसीसीएल का उत्पादन
धनबाद : बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर कंपनी के सभी एरिया का उत्पाद, डिस्पैच व ओवर बर्डेन (ओबी) निकासी का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है, जिसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2018-19 में सबसे अधिक उत्पादन लक्ष्य बस्ताकोला एरिया को मिला है, जबकि दूसरे नंबर पर कुसुंडा, तीसरे पर कतरास, चौथे नंबर पर लोदना व पांचवे स्थान पर बरोरा एरिया को रखा गया है. बता दें कि चालू वित्त वर्ष में कोयला मंत्रालय ने बीसीसीएल को 42.40 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 44.50 टन डिस्पैच का लक्ष्य दिया है, जबकि 16.20 करोड़ क्यूबिक मीटर ओवर बर्डेन (ओबी) निकासी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
2.25 लाख से घटकर 62 हजार टन हुआ उत्पादन : 31 मार्च को बीसीसीएल ने 2.25 लाख टन कोयला उत्पादन किया है, जो चालू वित्त वर्ष के पहले दिन एक अप्रैल को घट कर 62 हजार हो गया है. वहीं डिस्पैच की बात करें तो 31 मार्च को 1.27 लाख टन कोयला डिस्पैच हुआ था, जबकि दूसरे दिन यह घट कर 84.99 हजार टन हो गया है. यू कहें तो नये वित्त वर्ष के पहले दिन ही बीसीसीएल अपने उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य हासिल करने पिछड़ गयी है. आधिकारिक सूत्रों की माने तो एक अप्रैल को बीसीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 98.74 मिलियन टन कोयला उत्पादन व डिस्पैच का लक्ष्य निर्धारित था, जबकि कंपनी ने 62 हजार टन उत्पादन व 84.99 हजार टन कोयला डिस्पैच किया है.
जाने एरिया का उत्पादन लक्ष्य
एरिया उत्पादन
बरोरा 4.20
ब्लॉक-टू 3.67
गोविंदपुर 2.20
कतरास 5.12
सिजुआ 3.56
पीबी एरिया 0.172
कुसुंडा 6.35
बस्ताकोला 6.55
लोदना 5.0
इजे एरिया 1.10
डब्ल्यूजे एरिया 0.575
सीवी एरिया 3.90
बीसीसीएल 42.40
(नोट : आंकड़ा मिलियन टन में)
कालूबथान. कालूबथान ओपी क्षेत्र की महिला ने अपनी नाबालिग लड़की को भगाने की शिकायत सोमवार को कालूबथान पुलिस से की है. कहा है कि बापी बाउरी ने उसकी बेटी को शुक्रवार को शादी का प्रलोभन देकर घर से भगा ले गया. पता चला है कि बापी ने गोपालगंज के एक नाबालिग व गरीब लड़का विशाल से शनिवार को जबरन विवाह करवा दिया. लड़की नाबालिग लड़के के साथ रहने से इंकार कर रही है. बापी के कहने पर सांगामहल के रोहित उसकी पुत्री को साथ लेकर बराकर गया था. उसने तीनों के खिलाफ अपहरण व यौन शोषण का आरोप लगाया है. बाप्पी शादीशुदा है. कालूबथान पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए विशाल, रोहित व बापी को हिरासत में लेकर लड़की को मेडिकल के लिए धनबाद भेज दिया है. कालूबथान ओपी प्रभारी सच्चिदानंद साहू ने कहा कि एक युवक सहित दो नाबालिग लड़कों पर लड़की को भगा कर जबरन शादी करने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement