Advertisement
पीएमसीएच में हुई शांति बहाल आज से पहले की तरह ओपीडी
धनबाद : पीएमसीएच में पुलिस लाठी चार्ज, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के बाद अब स्थिति सामान्य है. रविवार को अस्पताल में शांति बहाल हो गयी. सोमवार को अपने निर्धारित समय से ओपीडी चालू होगा. सुबह में नौ बजे से एक बजे तक व तीन से छह बजे तक चिकित्सक मरीजों को पहले की तरह देखेंगे. […]
धनबाद : पीएमसीएच में पुलिस लाठी चार्ज, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के बाद अब स्थिति सामान्य है. रविवार को अस्पताल में शांति बहाल हो गयी. सोमवार को अपने निर्धारित समय से ओपीडी चालू होगा. सुबह में नौ बजे से एक बजे तक व तीन से छह बजे तक चिकित्सक मरीजों को पहले की तरह देखेंगे.
अस्पताल अधीक्षक डॉ एस सान्याल ने बताया कि ओपीडी अपने निर्धारित समय से चलेंगे. दवा वितरण केंद्र में भी अतिरिक्त दवाएं मंगायी गयी है. मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जायेगा. सोमवार को लगभग 16 सौ से ऊपर मरीज के आने की संभावना है.
मरीजों के लिए पहुंची 250 कुर्सियां : पीएमसीएच के ओपीडी में मरीजों के बैठने के लिए 250 कुर्सियां टेंडर के माध्यम से लायी गयी हैं.
पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने निरीक्षण के दौरान लोगों को ओपीडी के बाहर खड़ा देखा था. इसके बाद यहां कुर्सियां लगाने का निर्देश दिया था.
धनबाद. पीएमसीएच प्रबंधन सूचना के अधिकार के तहत इन दिनों अजीबो-गरीब सवाल से परेशान है. एक व्यक्ति ने पूछा है कि पीएमसीएच के नाली का पानी पीने से क्या-क्या बीमारियां होती हैं? इससे अब तक कितने लोग बीमार हुए हैं? प्रबंधन ने लिखा की इस तरह के रिकार्ड नहीं है. इस कारण ऐसे सवाल का जवाब नहीं दिया जा सकता है. बिना रिकार्ड की सूचनाएं कैसे दे सकते हैं. प्रबंधन ने अपना जवाब संबंधित व्यक्ति को भेज दिया है.
पीएमसीएच में है पानी की किल्लत
पीएमसीएच में इन दिनों पानी की घोर किल्लत हैं. कई वार्डों में पानी नहीं है, ऐसे में मरीजों को एक मात्र बाहरी नल करे भरोसे रहना पड़ता है. सुबह से रात तक यहां भीड़ रहती है. इमरजेंसी में भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं है.
मरीजों को बाहर से खरीदना पड़ रहा था डाइलाइजर
डायलिसिस कराने वाले किडनी रोगियों के लिए राहत भरी खबर है. पीएमसीएच में पिछले एक वर्ष की कमी के बाद अब डाइलाइजर की आपूर्ति हो गयी है. टेंडर को लेकर एक वर्ष से लगातार रस्साकशी चल रही थी. अनियमियतता को लेकर प्रबंधन ने तीन बार टेंडर रद्द कर दिया था.
वहीं डाइलाइजर नहीं होने के कारण यहां के मरीजों को बाहर से एक हजार रुपये में यह उपकरण खरीदना पड़ रहा था. अब यहां आने वाले गरीब मरीजों को राहत मिल पायेगी. फिलहाल यहां मात्र ढाई सौ रुपये में मरीजों का डायलिसिस होता है. जबकि बाहर में यह चार्ज 12 सौ से दो हजार रुपये के आसपास है.
घोटाला की अाशंका पर रद्द हुआ था टेंडर : पीएमसीएच में पिछले दिनों एक हजार के डाइलाजर तीन हजार रुपये में क्रय की तैयारी थी. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ. मामला बढ़ता देख आखिरकर पीएमसीएच प्रबंधन ने टेंडर को रद्द कर दिया था. इसके बाद डाइलाइजर क्रय नहीं हो पा रहा था. चौथी बार प्रबंधन ने टेंडर निकाला, इसके बाद एजेंसी का चयन किया गया.
जानें क्या है डाइलाइजर : डाइलाइजर डायलिसिस के दौरान प्रयोग होने वाला महत्वपूर्ण उपकरण है.शरीर से रक्त को निकाल कर बाहर में शुद्ध किया जाता है. रक्त के शुद्धिकरण इसी डाइलाइजर से होकर पास होता है. नियमत: हर मरीज के लिए अलग-अलग डाइलाइजर का प्रयोग करना चाहिए. प्रयोग किये गये डाइलाइजर को दोबारा प्रयोग में नहीं लाना है. इससे इंफेक्शन का खतरा रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement