प्रभु यीशु ने दिये प्रेम के संदेश : पीएस गुड़िया
Advertisement
पापियों के उद्धार को क्रूस पर चढ़े थे प्रभु यीशु
प्रभु यीशु ने दिये प्रेम के संदेश : पीएस गुड़िया धनबाद : इसाई समुदाय ने शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु को याद किया. संत मैरी चर्च, संत एंथोनी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई. मसीही भाई बहनों ने उपवास रखकर प्रभु यीशु और उनके बलिदान को याद किया. संत मैरी चर्च में मुख्य […]
धनबाद : इसाई समुदाय ने शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु को याद किया. संत मैरी चर्च, संत एंथोनी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई. मसीही भाई बहनों ने उपवास रखकर प्रभु यीशु और उनके बलिदान को याद किया. संत मैरी चर्च में मुख्य वक्ता विचिता बाखला ने प्रभु की सात वाणी उच्चारित की. चर्च के फादर पीएस गुड़िया ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन मसीही भाई-बहनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज ही के दिन प्रभु यीशु पापियों के उद्धार के लिए क्रूस पर चढ़े थे.
पीड़ितों की सेवा और भाईचारा का संदेश देने के लिए परमेश्वर ने उन्हें स्वर्ग से धरती पर भेजा था. अपने सेवा काल में उन्होंने प्रेम का संदेश दिया. दलितों, दुखियों की सेवा की. प्रार्थना की समाप्ति के बाद सभी ने चना और शरबत से उपवास खोला. सफल बनाने में संत मैरी चर्च के सचिव मार्शल कंडूलना, कोषाध्यक्ष मन बहाल बेक, जय मसीह टोप्नो, सैमुएल नाथेनियल, दीपक बास्की, पी चौधरी, बी तिर्की, रोहण गुड़िया का सक्रिय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement