धनबाद : पीएमसीएच अधीक्षक डॉ एस सान्याल ने कहा कि जूनियर डॉक्टर व इंर्टन ने लिखित में हड़ताल की सूचना नहीं दी थी. हड़ताल को लेकर मौखिक सूचना ही दी गयी है. ऐसे में छात्रों से लिखित में आवेदन लिया जायेगा. यदि कार्य पर स्टूडेंट्स नहीं आये हैं तो उन्हें इसके बदले दो दिन और काम करना पड़ेगा. इंडोर व इमरजेंसी में मरीज भर्ती हुए.
Advertisement
हड़ताल की लिखित सूचना नहीं : अधीक्षक
धनबाद : पीएमसीएच अधीक्षक डॉ एस सान्याल ने कहा कि जूनियर डॉक्टर व इंर्टन ने लिखित में हड़ताल की सूचना नहीं दी थी. हड़ताल को लेकर मौखिक सूचना ही दी गयी है. ऐसे में छात्रों से लिखित में आवेदन लिया जायेगा. यदि कार्य पर स्टूडेंट्स नहीं आये हैं तो उन्हें इसके बदले दो दिन और […]
मारपीट में जख्मी लोगों ने मेडिकल छात्रों के खिलाफ की शिकायत
पीएमसीएच मेें गुरुवार की रात बच्ची की मौत के बाद मेडिकल छात्र व परिजनों के बीच मारपीट, पुलिस लाठी चार्ज मामले में अब कानूनी कार्रवाई शुरू हो गयी है. मेडिकल छात्रों की मारपीट में जख्मी तीन लोगों ने सरायढेला थाना में शुक्रवार को अलग-अलग आवेदन देकर मेडकिल छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
शिकायत : एक
मृत बच्ची जाह्नवी के चाचा जीत कुमार राम की ओर से सरायढेला थाना में दिये आवेदन में डॉक्टरों व मेडिकल छात्रों पर गाली-गलौज करने, जाति सूचक शब्द कहते हुए मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि बीच-बचाव करने आये शिव कुमार गोस्वामी को भी पीट कर जख्मी कर दिया. जीत का कहना है कि उसने अपनी भतीजी को पीएमसीएच में भर्ती कराया था. बच्ची का इलाज शुरू होने के बाद हालत में सुधार हुआ तो वह घर चले गये. घर से जब लौटे तो पिताजी बोले की बच्ची की मौत हो गयी है. कहा कि डॉक्टर ने बताया है. हमलोगों ने मृत्यु प्रमाण पत्र मांगा तो डॉक्टर ने कहा कि 10 मिनट में दे रहे हैं. इसी बीच एक और डॉक्टर आये जो बच्ची को देखकर बोले कि जीवित है और इलाज करने लगे. डॉक्टर इसी बीच कहीं चले गये. जीत का कहना है कि उसने डॉक्टर से इलाज करने वाले डॉक्टर के बारे में पूछा तो किसी ने उन्हें कुछ बोल दिया. डॉक्टर बाहर निकल गये. इसी बीच डॉक्टर के साथ 20-25 लड़के आये और मारपीट करने लगे.
शिकायत : दो
हीरापुर निवासी शिव कुमार की ओर से सरायढेला थाना में दी गयी शिकायत में डॉक्टर व मेडिकल छात्रों के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने व गाली-गलौज करने का आरोप है. शिव का कहना है कि उसके दोस्त जीतलाल की भतीजी के पीएमसीएच में इलाजरत होने की सूचना पाकर देखने गये थे. वहां पता चला कि दोस्त की भतीजी की मौत हो गयी है. पीएमसीएच के चिकित्सक ने बच्ची का मृत्यु प्रमाण पत्र भी दे दिया है. दोस्त की भतीजी जीवित थी. हमलोग डॉक्टर से बात करने गये कि इसी बीच जूनियर डॉक्टर अभद्र व्यवहार करने लगे. डॉक्टरों से कहा गया कि वह बच्ची का इलाज करें. लेकिन किसी ने नहीं सुना. दोनों ओर से तू-तू मैं मैं होने लगी. इसी बीच हॉस्टल से 60-70 मेडिकल छात्र आकर लाठी-डंडा से मारपीट करने लगे. मारपीट कर उनलोगों को जख्मी कर दिया गया. मौके पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने उन लोगों को बचाकर नर्सिंग होम में भर्ती कराया. मारपीट के दौरान उनका मोबाइल भी गिर गया.
शिकायत : तीन
चास जोधाडीह मोड़ निवासी राज कुमार तिवारी की अोर से सरायढेला थाना में मेडिकल छात्रों के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने की शिकायत की गयी है. राज कुमार का कहना है कि वह पानागाढ़ से अपनी कार का सामान खरीद कर लौट रहे थे. रास्ते में पता चला कि उनके भतीजा अंकित शेखर (बीआइटी छात्र) की डूबने से मौत हो गयी है. अंकित की बॉडी पीएमसीएच में है. वह पीएमसीएच पहुंचे. उन्होंने भतीजा की बॉडी देखी व परिवार के लोगों से मिले. वह लौट रहे थे तो देखा कि एक व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज के 60-70 छात्र दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे थे. वह व्यक्ति बाइक के सामने गिर गया. वह उसे उठाने लगे. इसी दौरान बिना कुछ समझे मेडकिल छात्रों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मौके पर सरायढेला पुलिस पहुंची और उसे बचाकर पुलिस गाड़ी में बैठाया. छात्र गाड़ी का गेट खोलकर फिर मारने लगे. पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने रहे थे. पुलिस की वजह से मेरी जान बच पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement