ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषक समिति के अध्यक्ष को भी मिला प्रशस्ति पत्र व मोबाइल
Advertisement
सरकारी योजनाओं को सफल बनाने में सहियाओं का महत्वपूर्ण योगदान : डीसी
ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषक समिति के अध्यक्ष को भी मिला प्रशस्ति पत्र व मोबाइल धनबाद : राष्ट्रीय प्रतिरक्षण सहित केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने में सहियाओं की भूमिका अहम है. इनके बिना योजना सफल नहीं हो सकती है. ये बातें उपायुक्त ए दोड्डे ने कही. वह मंगलवार को जिला स्वास्थ्य […]
धनबाद : राष्ट्रीय प्रतिरक्षण सहित केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने में सहियाओं की भूमिका अहम है. इनके बिना योजना सफल नहीं हो सकती है. ये बातें उपायुक्त ए दोड्डे ने कही. वह मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से न्यू टाउन हॉल में आयोजित सहिया सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सकों की घोर कमी के बावजूद साहिया 24 घंटे सेवा में लगी रहती हैं.
पोलियो अभियान को मिली सफलता : उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम हो रहे हैं. जरूरत उसमें और सुधार की है. सहियाओं की मदद से ही पल्स पोलियो अभियान को सफलता मिली है. सहियाओं की समस्याओं का क्रमबद्ध निदान किया जायेगा. इसके लिए जल्द ही राज्य सरकार को अनुशंसा की जायेगी. मौके पर जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई, डीडीसी कुलदीप चौधरी, सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का, एसीएमओ डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव, डॉ एके सिंह, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, डॉ सुधा सिंह आदि उपस्थित थीं.
मोबाइल व प्रशस्ति पत्र वितरित :
सम्मेलन के दौरान जिले के प्रत्येक प्रखंड से तीन-तीन सहियाओं को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र व एक-एक मोबाइल दे कर सम्मानित किया. बाघमारा प्रखंड से मीरा देवी, कपूरी देवी, दीना भाई, गोविंदपुर से नुसरत परवीन, संगीता, सविता, टुंडी से सूखी रानी, अंजू देवी, अंजिला देविया, निरसा से लक्खी राय, कुसुम बावरी, प्रतिमा मल्लिक, धनबाद से गायत्री, सविता, किरण देवी, तोपचांची से वेदांता देवी, किरण, मंजू, बालियापुर से बिंदु प्रमाणिक, प्रीति प्रसाद, सुंदरी देवी, झरिया से वृंदा देवी, साजदा खातून, शकीना बेगम शामिल हैं. ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषक समिति के अध्यक्ष को भी उत्कृष्ट
कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व मोबाइल देकर उपायुक्त ने सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में बाघमारा से दिलीप रजक, गोविंदपुर से निलावती देवी, टुंडी से नीलमणि हांसदा, मुनेश्वर गोप, निरसा से झरी राम, धनबाद से धनेश्वर सिंह, तोपचांची से कृष्णा प्रसाद महतो, बलियापुर से जी नारायण आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement