सियालगुदरी में श्री श्री 1008 महामृत्युंजय यज्ञ की पूर्णाहुति
Advertisement
गुड्डू रंगीला के गीतों पर थिरकी पुटकी-सियालगुदरी
सियालगुदरी में श्री श्री 1008 महामृत्युंजय यज्ञ की पूर्णाहुति पुटकी : भोजपुरी डायमंड स्टार गुड्डू रंगीला के गानों पर मंगलवार की रात पुटकी-सियालगुदरी थिरक उठी. अवसर था सियालगुदरी में आयोजित श्री श्री 1008 महामृत्युंजय यज्ञ के समापन पर आयोजित कार्यक्रम का. हे शिव शंकर लीला कर, हे शिव शंकर लीला कर…,निमिया के डारी मइया, सातों […]
पुटकी : भोजपुरी डायमंड स्टार गुड्डू रंगीला के गानों पर मंगलवार की रात पुटकी-सियालगुदरी थिरक उठी. अवसर था सियालगुदरी में आयोजित श्री श्री 1008 महामृत्युंजय यज्ञ के समापन पर आयोजित कार्यक्रम का. हे शिव शंकर लीला कर, हे शिव शंकर लीला कर…,निमिया के डारी मइया, सातों बहिनियां… समेत अन्य भक्ति गीतों से रंगीला ने एेसा समां बांधा कि हर कोई थिरकने को विवश हो गया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में गुड्डू रंगीला को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने चुनरी भेंट की.
‘गाना खराब ना होला, ओकर प्रस्तुतीकरण खराब होला’
पत्रकारों से बातचीत में गुड्डू रंगीला ने कहा कि भोजपुरी के नये गायकों को शुरुआत में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. रिकॉर्डिंग करनेवाली कंपनियां डेढ़ लाख रुपये तक वसूलती हैं. इन परेशानियों को देखते हुए दिल्ली में रंगीला म्यूजिक के नाम से स्टूडियो खोला है, जहां काफी कम रुपये में कलाकार अपने गीतों की रिकॉर्डिंग करा रहे हैं.
इसका फायदा फिलहाल 500 भोजपुरी गायक उठा रहे हैं. भोजपुरी गानों के द्विअर्थी के सवाल पर कहा कि भोजपुरी कड़क भाषा है. कौनों गाना खराब ना होला, ओकर प्रस्तुतीकरण खराब होला. भोजपुरी गाना द्विअर्थी से काफी आगे निकल गइल बा. लोग के मांग भी ज्यादा अइसने गीत के होला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement