19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगीं उम्मीदें: ट्रेन परिचालन बंद होने के बाद ट्रैक पर दौड़ी ट्रॉली

डीसी रेल लाइन का मुआयना धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने लिया जायजा पूर्व-मध्य जोन के जीएम के दौरे के बाद परिस्थितियां बदलीं वर्तमान में ट्रैक को आग से खतरा है या नहीं, इसकी भी जांच लोयाबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर ट्रेनों का बंद परिचालन एक बार फिर शुरू होने की संभावना बढ़ती दिख रही […]

डीसी रेल लाइन का मुआयना

धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने लिया जायजा
पूर्व-मध्य जोन के जीएम के दौरे के बाद परिस्थितियां बदलीं
वर्तमान में ट्रैक को आग से खतरा है या नहीं, इसकी भी जांच
लोयाबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर ट्रेनों का बंद परिचालन एक बार फिर शुरू होने की संभावना बढ़ती दिख रही है. रूट पर 15 जून, 2017 की मध्य रात्रि से परिचालन बंद कर दिया गया था. पूर्व मध्य जोन के जीएम एलसी त्रिवेदी के बुधवार के धनबाद दौरे के बाद उम्मीदें जगी हैं. श्री त्रिवेदी ने परिचालन को ले सकारात्मक रुख दिखलाया था.

उनके लौटने के बाद गुरुवार को धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों की एक टीम गुरुवार को बंद रेलखंड का जायजा लेने पहुंची. बांसजोड़ा एवं सिजुआ आदि इलाके के रेल ट्रैक का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व अपर मंडल रेल प्रबंधक एनएस नेगी कर रहे थे. सभी अधिकारी अपनी गाड़ियों से बांसजोड़ा स्टेशन पहुंचे और वहां से ट्रॉली में बैठ कर रेल लाइन का निरीक्षण किये. अधिकारियों ने रेल लाइन के नीचे लगी आग का भी जायजा लिया. एडीआरएम श्री नेगी ने दौरे को रूटीन जांच बताया. हालांकि यह जरूर कहा कि रेललाइन की जांच की जा रही है. वर्तमान में लाइन को आग से खतरा है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. अभी जांच जारी रहेगी. उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है. निरीक्षण में स्पेशल डीएन, राजीव रंजन, इएन शत्रुघ्न प्रसाद, जे नंदी, वीके नायक आदि शामिल थे.

अधिकारियों से मिलने पहुंचे आंदोलनकारी
जांच टीम के आने की जानकारी मिलने पर रेल दो या जेल दो आंदोलन के नेतृत्वकर्ता विनोद गोस्वामी साथियों के साथ अधिकारियों के स्वागत में कतरासगढ़ स्टेशन पहुंच गये. हालांकि टीम बांसजोड़ा से सिजुआ के बीच जांच कर अपने वाहन से लौट गयी. इधर कतरासगढ़ स्टेशन रोड में पार्षद विनोद गोस्वामी का अनिश्चितकालीन महाधरना आज 266वें दिन भी जारी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें