आसनसोल-गया इएमयू सवारी गाड़ी में घटी घटना
Advertisement
चेन खींच भाग रहे अपराधी को महिला ने दबोचा फिर…
आसनसोल-गया इएमयू सवारी गाड़ी में घटी घटना धनबाद से ट्रेन खुलते ही हरकत में आये दो स्नेचर पीड़िता का साहस देख आगे आये यात्री गिरिडीह के चिचाकी राजधनवार जा रही थी महिला तोपचांची. आसनसोल-गया इएमयू सवारी गाड़ी में गुरुवार की शाम दो स्नेचरों ने एक महिला यात्री के गले से सोने की चेन खींच ली. […]
धनबाद से ट्रेन खुलते ही हरकत में आये दो स्नेचर
पीड़िता का साहस देख आगे आये यात्री
गिरिडीह के चिचाकी राजधनवार जा रही थी महिला
तोपचांची. आसनसोल-गया इएमयू सवारी गाड़ी में गुरुवार की शाम दो स्नेचरों ने एक महिला यात्री के गले से सोने की चेन खींच ली. घटना धनबाद स्टेशन से ट्रेन खुलते ही घटी. इस दौरान भुक्तभोगी महिला ने काफी हिम्मत का परिचय दिया. भागने के क्रम में उसने एक अपराधी को धर-दबोचा. बोगी में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने भी महिला का सहयोग किया. जब ट्रेन गोमो स्टेशन पहुंची तो अपराधी को रेल थाना को सौंप दिया गया.
घटना क्षेत्र धनबाद रेल थाना होने के कारण महिला का बयान दर्ज करने के बाद अपराधी व महिला को धनबाद रेल थाना भेज दिया गया. पीड़ित महिला यशोदा देवी सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद से अपने बीमार ससुर को देख सपरिवार चिचाकी राजधनवार घर जाने के लिए इएमयू सवारी गाड़ी में चढ़ी थी. यात्रियों ने बताया कि चेन छीनने वाला अपराधी चलती ट्रेन से कूद गया, लेकिन उसका एक साथी प. बंगाल के चौबीस परगना निवासी सर्फुद्दीन सफुई मौके से पकड़ लिया गया. सर्फुद्दीन ने अपनी सफाई में पुलिस को बताया कि वह घटना में शामिल नहीं था.
लोग उसे गलत फंसा रहे हैं. उसके पास से लगभग 1300 रुपया पुलिस ने बरामद किया है. सहायक अवर निरीक्षक विमल टोप्पो ने मामले को धनबाद भेज दिया है. घटना की जानकारी सीवाइएम बीसी मंडल ने भी महिलाओं से मिल कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement