धनसार: पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार की शाम पुराना स्टेशन में दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष द्वारा फायरिंग की जाने की सूचना है. मारपीट में तीन लोग हो गये. सभी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. धनसार पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. धनसार थाना में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
क्या है मामला : अमित गुप्ता के अनुसार शुक्रवार शाम को वह अपने दोस्त पांडू, रिंकू खान, सूरज कुमार व रवि पासवान के साथ पुराना स्टेशन पर खड़ा था. इसी दौरान गजल खान अपने दोस्त पिंकू कुमार, मो साजिद, मिंटू व बंटी के साथ हथियार लेकर वहां पहुंच गया. गजल अमित को देखते ही बोलने लगा कि तुम उस दिन इमरान का साथ दे रहा था, आज तुम्हें कौन बचायेगा.
इसी बात को लेकर दोनों में गाली गलौज होने लगी. इसी बीच गजल व उसके मित्र अमित व उसके दोस्तों पर टूट पड़े. कोई हॉकी से मार रहा था तो कोई तलवार से वार कर रहा था. लगातार पिटने के बाद अमित अपने दोस्तों के साथ भाग खड़ा हुआ. उसके बाद गजल ने दो राउंड फायरिंग की, लेकिन फायर होने के बाद भी वे लोग निकल गये. धनसार थाना को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची. मौके से गजल, पिंकू, पांडू व एक कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि अमित, पांडू व रवि पासवान को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. मालूम हो कि बुधवार को भी दोनों ओर से मारपीट हुई थी.