धनबाद: आइसेक आइएसएम, धनबाद द्वारा शुक्रवार को तीन स्कूलों में डांसिंग, सिंगिंग एवं पेंटिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. डीएवी कोयला नगर में पहली से छठी कक्षा के बच्चों के बीच कंपीटीशन हुआ.
इसमें स्कूल के करीब 900 छात्र-छात्रएं शामिल हुए. यहां से फाइनल कंपीटीशन के लिए करीब 70 स्टूडेंट्स का चयन किया गया. वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल में पहली से बारहवीं कक्षा के करीब 100 स्टूडेंट्स के बीच भी ये तीनों कंपीटीशन हुए. यहां से 30 स्टूडेंट्स का चयन फाइनल के लिए किया गया. जबकि सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी से बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के बीच तीनों कंपीटीशन हुए, जिसमें 91 स्टूडेंट्स शामिल हुए. यहां से भी 30 स्टूडेंट्स का चयन फाइनल के लिए हुआ है.
आइसेक आइएसएम, धनबाद के विभोर जैन व सिद्धार्थ माकड़िया ने बताया कि फाइनल कंपीटीशन 12 मई को कला भवन, धनबाद में होगा. इससे पहले 11 मई को बेकारबांध स्थित जीवन ज्योति स्कूल में ओपेन प्रीलिम्स होगा. इसमें वैसे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने अबतक इस कंपीटीशन में भाग नहीं लिया है. इस कंपीटीशन में किसी भी स्कूल के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. इसका आयोजन पहली से पांचवीं कक्षा के लिए सुबह आठ से 11 बजे तक होगा. वहीं छठी से बारहवीं कक्षा के लिए दोपहर दो से शाम छह बजे तक होगा. इस कंपीटीशन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 50 रुपये हैं.