धनबाद : धनबाद में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. दूसरे जिलों की अपेक्षा धनबाद में निवेश अपेक्षाकृत कम हो रहा है. इसका प्रमुख कारण यहां के व्यवसायियों में असुरक्षा का माहौल. शुक्रवार को जिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर अपनी व्यथा सुनायी. प्रतिनिधि का नेतृत्व कर रहे जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता […]
धनबाद : धनबाद में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. दूसरे जिलों की अपेक्षा धनबाद में निवेश अपेक्षाकृत कम हो रहा है. इसका प्रमुख कारण यहां के व्यवसायियों में असुरक्षा का माहौल. शुक्रवार को जिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर अपनी व्यथा सुनायी. प्रतिनिधि का नेतृत्व कर रहे जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि 13 मार्च को हीरापुर पार्क मार्केट में मारपीट की घटना हुई. व्यवसायियों के साथ दबंगों ने मारपीट की तथा जानलेवा हमला किया.
कई व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज चल रहा है. व्यवसायी दहशत में हैं. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हो और व्यवसायियों पर जो एफआइआर करायी गयी है, उसे निरस्त किया जाये. मुख्यमंत्री ने एसएसपी मनोज रतन चोथे से कहा कि मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करें. प्रतिनिधिमंडल में जिला चेंबर महासचिव चेतन गोयनका, पार्क मार्केट चेंबर अध्यक्ष आशीष कुमार वर्मा, संजय गोयल, विनोद अग्रवाल आदि थे.
महाराज अग्रसेन के नाम पर चौक की मांग : मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड का एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मिल कर धनबाद का एक चौक महाराज अग्रसेन के नाम पर रखने की मांग की. जालान सभागार में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम से इस मामले में मिलें, आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करें. उन्होंने पीछे बैठे नगर आयुक्त राजीव रंजन को इस बाबत मंच से ही निर्देश दिया. कहा कि जल्द कागजी कार्रवाई पूरी करेंगे. उन्होंने कहा कि धनबाद को सभी चौक,
चौराहों को सजायें. धनबाद को टॉप टेन शहर में लाना है. प्रतिनिधिमंडल में कृष्णा अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, केदारनाथ मित्तल, संजय गोयल, राजीव शर्मा, राजीव अग्रवाल, गोपी कटेसरिया, राजेश जालूका आदि मौजूद थे.
सीनियर सिटीजन कार्ड हुआ लॉन्च
कार्यक्रम के अंत में एशियन अस्पताल की ओर से सीनियर सिटीजन कार्ड का लॉन्च मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. सीनियर सिटीजन कृष्ण कुमार लुहारूका को मंच पर आमंत्रित किया गया. बताया गया कि इस कार्ड से सीनियर सिटीजन को इलाज में कई रियायतें प्रदान की गयी है.