धनबाद : न्यू टाउन हॉल में चल रहे नटरंग-2018 राष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को नुक्कड़ नाटकों का जलवा रहा. नटरंग में हिस्सा ले रही सभी 11 टीमों ने रणधीर वर्मा चौक और कला भवन के समक्ष सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर राह चलते लोगों व छात्राआें का ध्यान अपनी ओर खींचा. भोपाल की टीम ‘जय अविराम’ के सामाजिक विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक ‘सोन चिड़िया’ की लोगों ने खूब सराहना की.
इसके पहले दूसरे दिन की प्रतियोगिता का उद्घाटन एनटीसी के नेशनल डायरेक्टर पार्थसारथी राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. कोलकाता से आयीं मृण्मयी राय चौधरी एवं उनकी टीम ने ‘ए नाइट इन जंगल’ नाटक ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. वहीं कोलकाता से आये तापस बनर्जी एवं टीम ने पति-पत्नी के संबंध पर आधारित नाटक को भी लोगों ने खूब सराहा. चौथी प्रस्तुति दिल्ली से आयी ‘भाव आर्ट’ की टीम ने दी, जिसमें विरल आर्य और उनकी टीम ने ‘वांटेड इंडियंस’ नामक नाटक का मंचन किया. इसके बाद दिल्ली की टीम ब्लैक पर्ल्स ने अमूल सागर के नेतृत्व में ‘वजूद’ नामक नाटक का मंचन किया. दिन की छठी और अंतिम प्रस्तुति कोलकाता से आयी तीसरी टीम ने दी.