Advertisement
आग लगा देंगे होटल में, पार्षद निर्मल मुखर्जी हमें मत समझो
धनबाद : पार्क मार्केट के दुकानदार काफी गुस्से में थे. सुहागन के मालिक राजकुमार साव उर्फ राजा बाबू एवं संकित मित्तल के पक्ष में वहां के दुकानदार गोलबंद हो गये. घटना के विरोध में वहां के दुकानदार आधी रात के बाद तक घटनास्थल पर डटे रहे. कह रहे थे राजेंद्र यादव, केदार यादव और सुरेंद्र […]
धनबाद : पार्क मार्केट के दुकानदार काफी गुस्से में थे. सुहागन के मालिक राजकुमार साव उर्फ राजा बाबू एवं संकित मित्तल के पक्ष में वहां के दुकानदार गोलबंद हो गये.
घटना के विरोध में वहां के दुकानदार आधी रात के बाद तक घटनास्थल पर डटे रहे. कह रहे थे राजेंद्र यादव, केदार यादव और सुरेंद्र यादव के सृष्टि होटल में आग लगा देंगे. इसको चलने नहीं देंगे. गुंडागर्दी करता है. जाली तरीके से जमीन लेकर मार्केट बना लिया है. मार्केट में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है.
पुलिस के प्रति भी दुकानदारों में गुस्सा था. उनका कहना था कि पुलिस वाले होटल वाले को ही बचा रहे हैं. कुछ दुकानदार होटल संचालक को ललकारते हुए कह रहे थे कि हमलोगों को पार्षद निर्मल मुखर्जी मत समझो. छोड़ेंगे नहीं. सनद हो कि कुछ माह पूर्व होटल संचालक एवं पार्षद के बीच विवाद हुआ था. होटल संचालक ने पार्षद के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया था.
डीएसपी ने कहा-गुंडागर्दी करते हो, छोड़ेंगे नहीं : प्रशिक्षु डीएसपी जयश्री कुजूर पूरे फॉर्म में थी. जब पत्थरबाजी शुरू हुई उस वक्त डीएसपी होटल के अंदर तलाशी ले रही थीं. वह सिपाहियों के साथ नीचे उतरी. भीड़ को ललकारते हुए कहा कि गुंडागर्दी करते हो.छोड़ेंगे नहीं. सिपाहियों ने भी लाठी ले कर लोगों को खदेड़ना शुरू किया. फुटपाथ पर लगे दुकानों का बांस तोड़ कर भीड़ को तितर-बितर
किया. हालांकि दुकानदार भी काफी आक्रोशित थे. फिर सब सड़क पर धरना पर बैठ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement