Advertisement
रिनॉल्ट शो-रूम में आग, एक नयी व एक पुरानी कार जली
कर्मियों ने कई कारों को सुरक्षित बाहर निकाला 14 लाख की संपत्ति का नुकसान झाड़ियों में लगी आग की चिंगारी से घटना बरवाअड्डा : जीटी रोड पंडुकी स्थित रिनॉल्ट शो-रूम में मंगलवार की शाम आग लगने से लाखों की संपत्ति जल गयी. शो-रूम के पीछे की झाड़ियों में आग पहले से लगी हुई थी. हवा […]
कर्मियों ने कई कारों को सुरक्षित बाहर निकाला
14 लाख की संपत्ति का नुकसान
झाड़ियों में लगी आग की चिंगारी से घटना
बरवाअड्डा : जीटी रोड पंडुकी स्थित रिनॉल्ट शो-रूम में मंगलवार की शाम आग लगने से लाखों की संपत्ति जल गयी. शो-रूम के पीछे की झाड़ियों में आग पहले से लगी हुई थी. हवा चलने के कारण आग की चिंगारियां शो-रूम के पीछे स्थित वर्कशॉप में प्रवेश कर गयी और देखते ही देखते शो-रूम में आग लग गयी. शो-रूम के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें शो-रूम के पेंट बूथ तक जा पहुंची, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. आग फैलती देख शो-रूम के कर्मियों ने आनन-फानन में शो-रूम की नयी गाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस दौरान पूरी वर्कशॉप को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
सूचना पर दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं आैर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. सूचना पर पहुंचे शोरूम के निदेशक अनिमेष सांवरिया ने बताया कि शो-रूम के कर्मचारियों एवं दमकल के कर्मियों की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गयी. आग से लाखों का नुकसान हुआ है. वर्कशॉप में रखी एक नयी और एक ग्राहक की पुरानी कार, मोटर पार्ट्स एवं स्क्रैप पूरी तरह से जल कर राख हो गये. कहा कि आग लगने से लगभग 14 लाख रुपया की क्षति हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement