Advertisement
न किन्नर नाचा, न ही खाता फ्रीज हुआ होल्डिंग टैक्स बकाया रखने वालों का
79 हजार होल्डिंग धारक, 32 हजार देते हैं टैक्स 24 करोड़ का लक्ष्य, फरवरी तक मात्र दस करोड़ की वसूली धनबाद. होल्डिंग टैक्स को लेकर निगम के पसीने छूट रहे हैं. लाख कोशिश के बावजूद टैक्स वसूली की रफ्तार काफी धीमी है. 24 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध फरवरी तक मात्र दस करोड़ रुपये की […]
79 हजार होल्डिंग धारक, 32 हजार देते हैं टैक्स
24 करोड़ का लक्ष्य, फरवरी तक मात्र दस करोड़ की वसूली
धनबाद. होल्डिंग टैक्स को लेकर निगम के पसीने छूट रहे हैं. लाख कोशिश के बावजूद टैक्स वसूली की रफ्तार काफी धीमी है. 24 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध फरवरी तक मात्र दस करोड़ रुपये की ही वसूली हो पायी. नगर निगम के आंकड़े के मुताबिक 79 हजार होल्डिंग धारक हैं.
32 हजार होल्डिंग धारक निगम को टैक्स देते हैं. शेष उपभोक्ता या तो फर्जी हैं या दो से तीन होल्डिंग नंबर लिये हुए हैं. टैक्स को लेकर नगर निगम लगातार नोटिस पर नोटिस कर रहा है, लेकिन निगम को रिजल्ट नहीं मिल रहा है. पिछले दिनों खाता फ्रीज करने के लिए 60 बकायेदारों की सूची बैंक भेजी गयी, लेकिन आज तक एक भी खाता फ्रीज नहीं हुआ. बकायेदारों के घर व संस्थान के सामने किन्नर नचवाने की योजना बनी. लेकिन यह भी फाइल में ही दबा रह गया. अब विशेष अभियान के तहत 17 से 32 वार्ड में स्वयं सेवकों को डोर टू डोर होल्डिंग टैक्स वसूलने के लिए लगाया गया है.
पिछले साल 17 करोड़ की हुई थी वसूली : 24 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध नगर निगम ने फरवरी माह तक लगभग दस करोड़ रुपये ही राजस्व वसूले हैं. एक माह में 12 करोड़ रुपया टैक्स वसूलना संभव नहीं लगता है. जबकि पिछले साल 2016-17 में आउटसोर्स कंपनी रितिका ने 17 करोड़ टैक्स वसूली की थी.
52 सरकारी भवनों को भी नोटिस
52 सरकारी भवनों को भी टैक्स देने के लिए नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा दिल्ली पब्लिक स्कूल, डी-नोबिली सीएमआरआइ, एसएसएलएनटी कॉलेज को भी नोटिस दिया गया है. दिल्ली पब्लिक स्कूल पर 29 लाख, डी-नोबिली पर लगभग चार लाख, एसएसएलएनटी पर लगभग 26 लाख रुपया बकाया है.
बीसीसीएल से टैक्स वसूलने की तैयारी
बीसीसीएल से टैक्स वसूलने की तैयारी चल रही है. नगर निगम व बीसीसीएल ने आउट ऑफ कोर्ट सेटेलमेंट किया. सालाना छह करोड़ 34 लाख टैक्स पर सहमति बनी. लेकिन अब तक बीसीसीएल की ओर से टैक्स की पहल नहीं की गयी. निगम के लीगल एडवाइजर व निगम पदाधिकारी को बीसीसीएल से टैक्स वसूलने के लिए अलग से लगाया गया है.
31 तक नहीं लगेगा जुर्माना
टैक्स को लेकर निगम गंभीर है. 20 हजार से अधिक टैक्स बकायेदारों को नोटिस भेजा रहा है. बैंक मोड़, स्टील गेट, धैया, पुराना बाजार, भूली, वासेपुर, हीरापुर में शिविर लगाया जा रहा है. 31 मार्च तक जुर्माना नहीं लिया जायेगा.
मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement